Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस? जानें गर्मियों के दिनों में टायरों के लिए कौन है बेस्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 01:13 PM (IST)

    कार ज्यादा चलती है तो टायर गर्म हो जाते हैं जिससे टायर की उम्र भी कम हो जाती है लेकिन अगर कार के टायर में नाइट्रोजन है तो ये कार के टायर को ठंडा रखती है जिससे टायर की उम्र भी ज्यादा होती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    गर्मियों के दिनों में टायरों के लिए कौन सी हवा है बेस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ी के टायरों में जो हवा भरी जाती है वो या तो नाइट्रोजन गैस होती है या फिर नॉर्मल। कई बार गलत हवा के प्रयोग से टायर की रिम पर पर इसका अच्छा-खासा प्रभाव पड़ता है। चूंकि, गाड़ी के टायर प्रेशर का सीधा कनेक्शन माइलेज पर पड़ता है। इसलिए, वाहन मालिकों को यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या होता है नाइट्रोन एयर और नॉर्मल एयर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्मल हवा

    नॉर्मल हवा के साथ आर्द्रता (Humidity) जैसी समस्या रहती है, जिससे गाड़ी के टायर्स को नुकसान होने की पूरी संभावना रहती है साथ ही टायर्स प्रेशर पर भी असर पड़ता है। इतना ही नहीं टायर में लगी रिम या एलाय व्हील पर भी इसका गलत असर पड़ता है।

    नाइट्रोजन

    नाइट्रोजन एयर के इस्तेमाल से टायर में जो ऑक्सीजन मौजूद रहती है वो फीकी पड़हो जाती है साथ ही साथ आक्सीजन में मौजूद पानी की मात्रा को भी खत्म कर देती है। इसका फायदा यह भी होता है की टायर के रिम को नुकसान नहीं पहुंचता। नाइट्रोजन एयर के इस्तेमाल से टायर की लाइफ बढ़ जाती है, साथ ही माइलेज भी बेहतर रहती है। इतना ही नहीं सेफ्टी, हैंडलिंग के लिहाज से भी नाइट्रोजन एयर उपयोगी होती है।

    गर्मी में ये हवा होती है बेस्ट

    नाइट्रोज गैस गर्मियों के दिनों में गाड़ी के टायरों को कूल रखने में मदद करती है। वहीं नॉर्मल एयर का उतना बेहतर रिस्पॉन्स नहीं होता है। आप अपने जरूरत के हिसाब से भी एयर ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर गर्मियों में आप लोकल कहीं घूमते हैं तो आप नॉर्मल एयर का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं लंबी दूरी तय करते समय आप नाइट्रोजन एयर पर भरोसा कर सकते हैं।

    कार ज्यादा चलती है तो टायर गर्म हो जाते हैं, जिससे टायर की उम्र भी कम हो जाती है लेकिन अगर कार के टायर में नाइट्रोजन है तो ये कार के टायर को ठंडा रखती है जिससे टायर की उम्र भी ज्यादा होती है। नार्मल हवा की तुलना में नाइट्रोजन एयर लंबे समय तक टिकती है और बार-बार फीलिंग करने की जरूरत नहीं होती और इसलिए फॉर्मूला वन रेस में चलने वाली हर गाड़ी के टायर्स में नाइट्रोजन एयर का ही इस्तेमाल किया जाता है।