Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Tyre pressure : हर मौसम के हिसाब से बदलता है आपके कार का टायर प्रेशर! कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान

    किसी भी वाहन में टायर एक अहम भूमिका निभाता है।आपको बता दें कि किसी भी टायर का सही एयर प्रेशर होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि हर मौसम के लिए गाड़ी के टायर में अलग-अलग एयर प्रेशर होना काफी जरूरी होता है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 10:17 PM (IST)
    Hero Image
    Car Tyre pressure मौसम के हिसाब से बदलता है आपके कार का टायर प्रेशर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Tyre pressure : वाहन चाहे कोई भी हो सड़क पर चलने के लिए उसे टायर की जरूरत पड़ती है ऐसे में टायर अपनी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन क्या आपको पता है हर मौसम के लिए टायर में अलग अलग एयर प्रेशर होना काफी जरूरी होता हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    भारतीय बाजार में आज के समय में कई टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आ गए है। जिनके इस्तेमाल से आप अपने कार के टायर के प्रेशर को चेक कर सकते है। इससे कार के टायर फीट और आपको अचानक किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। ये आपको पहले से ही किसी भी तरह की होने वाली दिक्कत के बारें में जानकारी दे देता है।

    टायर में 40PSI प्रेशर सही होता हैं या नहीं

    आप में से कुछ लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि क्या कार के टायर में 40PSI प्रेशर सही होता है और ये क्या सुरक्षित होता है। आपको बता दे इसका जवाब ह है पर ये सभी कार के टायर के लिए सही नहीं होता है। क्योंकि आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अलग-अलग टाइप्स के लिए अलग-अलग प्रेशर रेटिंग होती है किसी टायर के लिए 40PSI प्रेशर सही होता है और किसी के लिए इससे अधिक भी अच्छा हो सकता  है।

    पैसेंजर और स्पोर्ट्स कारों के लिए टायर प्रेशर

    आपको बता दे ये  पैसेंजर कारों या स्पोर्ट्स कारों के लिए 40 PSI प्रेशर लेवल का टायर प्रेशर सही होता है। वहीं छोटी कारों के लिए 35 PSI से नीचे प्रेशर रहे तो ये काफी बेहतरीन होता है। और बात ट्रक की करें तो इसके लिए 40 PSI बहुत कम हो सकता है। हालांकि कार के लिए 30PSI से 40PSI तक टायर प्रेशर रखा जा सकता है। जो पूरी तरह से कार और उनके टायर पर निर्भर करता है।

    ये भी पढ़ें- 

    इन बाइक्स के दिवाने हुए लोग! त्योहारों के सीजन में जमकर हुई सेल, जानें किस कंपनी की रही चांदी

    अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल भी हर बार होता है खराब तो न करें नजरअंदाज, वरना होगा हजारों का नुकसान