Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में हादसे के वक्त ड्राइवर चला रहा था करोड़ों की Lamborghini Huracan! जानें कितनी है टॉप स्‍पीड

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 04:00 PM (IST)

    Noida supercar crash तेज स्‍पीड में कार चलाना खुद के साथ ही अन्‍य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ाता है। स्‍पीड के कारण हाल में ही उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर Lamborghini Huracan को चला रहा था। इस गाड़ी की टॉप स्‍पीड कितनी है किस कीमत पर इसे भारत में ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Lamoborghini Huracan की क्‍या कीमत है और कितनी है टॉप स्‍पीड।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में हाल में ही एक हादसा (Noida supercar crash) हुआ है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। इस वीडियो में किस कंपनी की किस सुपर कार का उपयोग किया गया था। यह सुपर कार किस कीमत पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाई जाती है। इसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं और इसकी टॉप स्‍पीड क्‍या है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा हादसे का वीडियो हुआ वायरल

    यूपी के नोएडा में मा‍र्च 2025 के आखिर में हुए एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिस कार से हादसा (Lamborghini Huracan accident) हुआ है वह एक सुपर कार है और ऐसी कारें अपनी स्‍पीड के साथ ही अपनी कीमत के लिए भी जानी जाती हैं।

    कौन सी है कार

    हादसे में जिस कार को दिखाया जा रहा है वह Lamborghini Huracan है। यह सुपर कार दुनियाभर में अपने ताकतवर इंजन, स्‍टाइल और कीमत के लिए जानी जाती है।

    कितना दमदार इंजन

    Lamoborghini Huracan में 5.2 लीटर की क्षमता के V10 इंजन को दिया जाता है। इस इंजन से कार को 621 बीएचपी की पावर और 565 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। साथ ही 7स्‍पीड डीसीटी गियरबॉक्‍स के साथ इसके चारों पहियों में पावर दी जाती है। इतनी पावर के साथ इस कार को 300 किलोमीटर के आस-पास तक की टॉप स्‍पीड तक चलाया जा सकता है। यह कार 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड को सिर्फ तीन सेकेंड में हासिल करती है और 200 किलोमीटर की स्‍पीड तक पहुंचने में इसे सिर्फ नौ सेकेंड का समय लगता है।

    कैसे है खासियत

    Lamborghini Huracan को एक स्‍पोर्ट्स सुपर कार के तौर पर जाना जाता है। इसलिए इसका डिजाइन भी एयरोडाइनैमिक रखा जाता है। इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल और हेडलाइट्स के साथ 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रेमलेस दरवाजे, ड्राइविंग के लिए STO, Trofeo और Pioggia जैसे मोड्स दिए जाते हैं। कार का वजन कम रखने के लिए इसमें कार्बन फाइबर (Lamborghini features) का भी उपयोग किया जाता है। इसके अलावा इस कार को अपनी पसंद के मुताबिक कस्‍टमाइज भी करवाया जा सकता है।

    कितनी है कीमत

    Lamborghini Huracan को भारत में तीन करोड़ रुपये से शुरू होकर करीब पांच करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत तक जाती है। कार को अपनी पसंद से कस्‍टमाइज करवाने के साथ ही यह कीमत ज्‍यादा भी हो सकती है।