VIDEO: नोएडा में लेम्बोर्गिनी से 2 मजदूरों को रौंदा, पकड़े जाने पर बेशर्मी से ड्राइवर ने पूछा- कोई मर गया क्या इधर?
नोएडा के सेक्टर 94 में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। चालक व कार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई और दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में नवनिर्मित एम3एम प्रोजेक्ट के पास रविवार शाम को लेम्बोर्गिनी कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चालक व कार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, दोनों मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
नोएडा सेक्टर-94 के पास लैंबोर्गिनी कार के चालक दीपक ने मारी कामगारों को टक्कर। सौ. सुधी पाठक
पहले डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराई कार
सेक्टर 94 में नवनिर्मित एम3एम प्रोजेक्ट के बाहर फुटपाथ पर चार मजदूर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान श्मशान घाट की तरफ से अचानक तेज गति से लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार आई।
डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराने के बाद कार ने दो मजदूरों को भी टक्कर मार दी। एक मजदूर पास के नाले में जा गिरा, जबकि दूसरा मजदूर सड़क पर गिर गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई और दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया।
आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी की कार को भी कब्जे में ले लिया है। थाना पुलिस ने बताया है कि दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोग बोले- तुम्हे ज्यादा स्टंटबाजी सूझ रही है
हादसे के बाद लोग अचानक ड्राइवर की कार की तरफ दौड़ पड़े। ड्राइवर कार के अंदर सुरक्षित और डरा हुआ मिला। लोगों ने अचानक ड्राइवर को डांटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि तुम स्टंट के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे हो। क्या तुम्हें पता है कि कितने लोग मर चुके हैं? यह सुनकर ड्राइवर डर गया। लोगों ने ड्राइवर को कार से बाहर निकाला और उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
प्रत्यक्षदर्शी सोनू कुमार का कहना है कि हादसे के बाद वह भी मौके पर पहुंचे। जब पुलिस पहुंची तो लोग सवाल पूछने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे, तब पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
Pune-like horror in Noida, Uttar Pradesh !
A speeding Lamborghini at 150 km/hr runs over two people in Sector 94, under Noida Sector 126 police station area!
Upon being caught, the driver shamelessly asked, “Koi mar gaya kya idhar?”
Will Milord also ask him to write an essay? pic.twitter.com/oZGXzMttUa
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) March 30, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।