Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    68 साल के हुए केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari, मंत्रालय संभालने के बाद से अब तक हासिल की कई उपलब्‍धियां, जानें डिटेल

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:05 PM (IST)

    Nitin Gadkari Achievements केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari आज 68 साल के हो चुके हैं। लंबे समय से सार्वजनिक जीवन में गडकरी ने कई उपलब्‍धियों को हासिल किया है। बतौर केंद्रीय मंत्री उन्‍होंने किस तरह की उपलब्‍धियों (Union Minister milestones) को हासिल किया है। पीएम मोदी ने भी केंद्रीय मंत्री के जन्‍मदिन पर बधाई देते हुए क्‍या कहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मना रहे 68वां जन्‍मदिन।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे Nitin Gadkari आज 68 साल के हो गए हैं। पिछले कई सालों से सार्वजनिक जीवन में उन्‍होंने कई जिम्‍मेदारियां संभाली हैं। केंद्रीय मंत्री की जिम्‍मेदारी संभालने के बाद से अब तक उन्‍होंने किन उपलब्‍धियों (Nitin Gadkari achievements) को हासिल किया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitin Gadkari मना रहे जन्‍मदिन

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari आज अपना 68वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस दौरान उन्‍होंने कई तरह की उपलब्‍धियों को हासिल किया है। पीएम मोदी ने भी नितिन गडकरी को जन्‍मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर जन्‍मदिन की बधाई देने के साथ ही PM Modi ने देश के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बेहतर करने में महत्‍वपूर्ण योगदान देने का श्रेय भी गडकरी को दिया है।

    हासिल की कई उपलब्धियां

    महाराष्‍ट्र से लोकसभा सासंद के तौर पर आने वाले नितिन गडकरी के नाम वैसे तो कई उपलब्‍धियां (Union Minister milestones) हैं। लेकिन उन्‍होंने पिछले कार्यकालों के दौरान 90 हजार किलोमीटर से ज्‍यादा के नेशनल हाइवे और 30 हजार किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण करवाया था। इसके अलावा उन्‍होंने अपने पिछले कार्यकाल में नेशनल हाइवे की विकास दर को बढ़ाकर 30 किलोमीटर प्रति दिन तक पहुंचाने की उपलब्धि को भी हासिल किया है।

    बन रहे नए हाइवे और एक्‍सप्रेसवे

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पिछले कार्यकालों में ही दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के पहले चरण को भी शुरू किया गया था। इसके साथ ही द्वारका एक्‍सप्रेस वे के पहले चरण, बंगलुरू-मैसूर एक्‍सप्रेस वे और मुंबई में अटल सेतु को भी शुरू किया जा चुका है। इसके साथ ही देश में कई और नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे को बनाने का काम जारी है, जिसमें दिल्‍ली- देहरादून, दिल्‍ली-अमृतसर-कटरा जैसे एक्‍सप्रेस वे भी शामिल हैं।

    EV को कर रहे प्रोत्‍साहित

    नितिन गडकरी के पिछले कार्यकालों में ही प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल के वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्‍साहित किया गया। ईवी को खरीदने के लिए ग्राहकों को सब्सिडी की भी पेशकश की गई। जिसके बाद देश में कई स्‍टार्टअप शुरू हुए और इसका फायदा पर्यावरण को हुआ।

    वैकल्पिक ईंधन को भी बढ़ावा देने की कोशिश

    पंरपरागत पेट्रोल और डीजल की जगह फ्लेक्‍स फ्यूल से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा भी नितिन गडकरी के कार्यकाल के दौरान मिला है। देश में 100 फीसदी ईथेनॉल से चलने वाले वाहनों पर कंपनियों की ओर से रिसर्च की जा रही है। लेकिन अभी भारत में 20 फीसदी ईथेनॉल से चलने वाले वाहनों की बिक्री की जा रही है, जिससे प्रदूषण को कम करने के साथ ही पेट्रोल डीजल की खपत को भी कम करने में मदद मिली है।

    वाहनों की सुरक्षा पर फोकस

    नितिन गडकरी के पिछले कार्यकाल में वाहनों की सुरक्षा पर भी काफी काम किया गया है। वाहनों में कंपनियों की ओर से एयरबैग को नहीं दिया जाता था। लेकिन उनके कार्यकाल में ही वाहनों को एयरबैग के साथ ऑफर किया जाने लगा, जिससे सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही वाहनों की सेफ्टी चेक करने के लिए B-NCAP को भी शुरू किया गया है। चार पहिया वाहनों की सुरक्षा के साथ ही केंद्रीय मंत्री की ओर से हाल में घोषणा की गई है कि जल्‍द ही ई-रिक्‍शा और भारी वाहनों की सुरक्षा के लिए भी क्रैश टेस्‍ट प्रोग्राम को शुरू किया जाएगा।