Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nisaan Kicks और Magnite पर तगड़ा दिवाली ऑफर, बचत करने का आखिरी मौका हाथ से न जाए निकल

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 11:54 AM (IST)

    Nissan Kicks एसयूवी में इसमें ग्राहकों को 8-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले एक एडीशनल टाइप सी यूएसबी पोर्ट प्रीमियम फिनिश्ड सीट्स नया सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट दिया गया है। Nissan Magnite में आपको दो इंजन विकल्प चुनने का मौका मिलता है।

    Hero Image
    निसान की इन दो गाड़ियों पर मिल रहा है 61 हजार रुपये का डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अन्य वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों की तरह निसान भी अपने गाड़ियों पर दिवाली डिस्काउंट दे रही है, ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके। देश में कुछ ही ऐसी गाड़ियां हैं, जिस पर इस समय सबसे तगड़ा दिवाली डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें निसान का Kicks और Magnite मॉडल शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निसान दिवाली ऑफर 2022

    Nisaan Kicks और Magnite पर कंपनी इस समय 61 हजार रुपये तक की भारी डिस्काउंट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्चेंज बोनस आदि शामिल हैं। Nisaan की प्रीमियम कार Kicks की एक्स-शोरूम प्राइस 9 लाख 49 हजार रुपये है, जबकि निसान मैग्नाइट की कीमत 5 लाख 97 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।

    Nisaan Kicks की खासियत

    इस गाड़ी में आपको डबल वी-मोशन फ्रंट ग्रिल, बंपर, LED हेड लाइट्स और एलईडी फॉग लाइट्स के साथ नया रियर बंपर, LED टेल लाइट्स और नया व्हील डिजाइन देखने को मिलेगा। इस एसयूवी में इसमें ग्राहकों को 8-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, एक एडीशनल टाइप सी यूएसबी पोर्ट, प्रीमियम फिनिश्ड सीट्स, नया सेंटर कंसोल, आर्मरेस्ट दिया गया है। इसके साथ ही एसयूवी में ग्राहकों को Bose का पर्सनल प्लस ऑडियो सिस्टम और एक्सक्लूजिव अराउंड व्यू मॉनिटर भी मिलता है।

    Nisaan Magnite की खासियत

    Nissan Magnite में आपको दो इंजन विकल्प चुनने का मौका मिलता है। इसमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।

    यह भी पढ़ें

    Volkswagon Virtus, Tiaguan And Tiagun पर मिल रही 55 हजार रुपये तक की छूट, दिवाली ऑफर देखें

    Diwali 2022: धनतेरस पर शोरूम जाने से पहले इन बातों का खास रखें ध्यान, वरना डिलीवरी में हो जाएगी दिक्कत

    comedy show banner
    comedy show banner