Move to Jagran APP

नई Honda CBR650R की बुकिंग शुरू, 15 हजार रुपये में कराएं बुक

Honda Motorcycle & Scooter India ने घोषणा की है कि उसने अपने नए मॉडल CBR650R की देश में आधिरिक रूप से बुकिंग 15 हजार रुपये की कीमत लेकर शुरू कर दी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 02:57 PM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 08:34 AM (IST)
नई Honda CBR650R की बुकिंग शुरू, 15 हजार रुपये में कराएं बुक
नई Honda CBR650R की बुकिंग शुरू, 15 हजार रुपये में कराएं बुक

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Motorcycle & Scooter India ने घोषणा की है कि उसने अपने नए मॉडल CBR650R की देश में आधिरिक रूप से बुकिंग शुरू कर दी है। इस मिडलवेट सेगमेंट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक को सबसे पहले मिलान के 2018 EICMA शो में पेश किया गया था। होंडा के मिडलवेट लाइन अप में CBR650R कंपनी की CBR650F को रिप्लेस करेगी।

loksabha election banner

8 लाख रुपये से कम होगी कीमत

Honda CBR650R दो कलर विकल्प - ग्रांड प्रिक्स रेड और गनपाउडर ब्लैक मैटालिक में उतारी गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भारत के 22 शहरों में मौजूद Honda Wing डीलरशिप्स पर 15,000 रुपये से शुरू कर दी है। इस बाइक को मेक-इन-इंडिया का फायदा मिलेगा जिसके तहत CBR650R की कीमत 8 लाख रुपये से कम हो सकती है।

6 kg होगी हल्की

2019 CBR650R में 649cc लिक्विड कूल्ड फोर-सिलेंडर, DOHC 16-वाल्व इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें असिस्ट/स्लिपर क्लच और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) दिया गया है जो कि रियर व्हील ट्रैक्शन को मेंटेन करता है और यह राइडर्स के हिसाब से स्विच ऑफ भी किया जा सकता है। Honda का कहना है कि उसकी CBR650R की चैसी पुराने मॉडल से 6 किलोग्राम हल्की है। इसके अलावा 2019 Honda CBR650R में एडजस्टेबल 41mm शोआ सेपेरेट फॉर्क फंक्शन (SFF) USD फॉर्क्स दिया गया है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Honda CBR650R में डुअल रेडिएल-माउंट कैपिलर्स दिया गया है जो कि बैलेंस सुधारने के लिए सिंगल-पिस्टन रियर कैपिलर से मेल खाता है। डुअल चैनल ABS भी गीली और सूखी सड़कों पर बेहतर कंट्रोल देती है। इसके अलावा इसमें Fireblade के लिए पतले डुअल हेडलैंप के साथ फुल LED लाइटिंग दी गई है और एक डिजिटल LCD डिस्प्ले दी गई है।

कंपनी ने क्या कहा?

इस अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "CB300R के लॉन्च के 2 हफ्ते से भी कम समय बाद होंडा को सिल्वर विंग-मार्क के तहत मिडल-वेट सेगमेंट में अपनी दूसरी वैश्विक ब्लॉकबस्टर लाने पर गर्व है। EICMA में 2019 के वैश्विक फन मॉडल लाइन-अप के बाद होंडा ने अब भारत में अपनी नई मिडल-वेट स्पोर्ट्स मशीन CBR650R की बुकिंग शुरू कर दी है।"

यह भी पढ़ें:

भारत में आने वाली Benelli Imperiale 400 में होगा BS-VI इंजन

Ford की इन सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों पर मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.