Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में आने वाली Benelli Imperiale 400 में होगा BS-VI इंजन

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 21 Feb 2019 08:34 AM (IST)

    Benelli Imperiale 400 को सबसे पहले EICMA 2017 में पेश किया गया था। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को यूरो-IV मानक वाली मोटर के साथ पेश किया था

    भारत में आने वाली Benelli Imperiale 400 में होगा BS-VI इंजन

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Benelli की भारत में अपनी दूसरी पारी के लिए बड़ी योजनाएं हैं, जो हैदराबाद स्थित महावीर ग्रुप की सहायक कंपनी आदिश्वर ऑटो राइड के साथ है। कंपनी ने पहले से ही भारत में TNT 600i, TNT 300 और 302R जैसे पुराने मॉडल को फिर से लॉन्च किया और हाल ही में कंपनी ने नई TRK 500 और TRK 502X एडवेंचर बाइक्स के लॉन्च के साथ अपनी लाइन-अप को बढ़ाया है। कंपनी ने पहले ही घोषणा की है कि वह भारत में 2019 तक कम से कम 5 और मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी बाइक्स भारत में CKD किट्स के जरिए भारत में आती हैं, जिन्हें वेनलिंग, चीन के बेनेली QJ कारखाने में बनाया जाता है और तेलंगाना में AARI द्वारा स्थापित नई फेसेलिटी में असेम्बल किया जाता है। हालांकि, कंपनी लागत कम करने के लिए अपने लाइन-अप को स्थानीय बनाने पर भी काम कर रही है और स्थानीयकरण के महत्वपूर्ण स्तर से आने वाला पहला प्रोडक्ट रेट्रोल Imperiale 400 होगा, जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देता है।

    BS-VI मानक से होगी लैस

    Imperiale 400 को सबसे पहले EICMA 2017 में पेश किया गया था। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को यूरो-IV मानक वाली मोटर के साथ पेश किया था लेकिन अब Benelli यूरो-V/VI मानक (BS-VI) इंजन पर काम कर रही है, जो कि भारतीय बाजार में भी उतारी जाएगी। सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 5,500rpm पर 20.4hp की पावर और 3,500rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    क्या होगी कीमत?

    Benelli Imperiale 400 में फीचर्स के तौर पर 41mm टेलेस्कॉपिक फॉर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ब्रेकिंग के तौर पर 300mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क दी जाएगी। जैसा कि पहले बताया Imperiale 400 को स्थानीय रूप से निर्मित किया जाएगा। इस वजह से इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक या फिर 2020 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।