Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    National Road Safety Week 2023: एक्सीडेंट हो जाए तो सबसे पहले करें ये काम, जरा-सी सतर्कता से बच सकती है जान

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 12:25 PM (IST)

    रोड एक्सीडेंट कई तरह से होते हैं जिनके कारण भी भिन्न प्रकार के होते हैं। लेकिन अधिकतर मामले तेज गति और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते होता है। ऐसे में आपको रोड पर कार चलाते समय काफी सतर्क रहना चाहिए ताकि आप सतर्कता से अपने आप को बचा सके।

    Hero Image
    National Road Safety Week 2023: If an accident happen

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आय दिन भारत में सड़क हादसे होते हैं। जिसके कारण कई लोगों की मौत और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दिन पर दिन बढ़ते ट्रैफिक के चलते सड़कों पर होने वाले हादसों के शिकार की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल के दिनो में भारत के मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उनको काफी चोट लगी है। उस समय ऋषभ पंत ने खुद को अपनी सूझबूझ से बचा लिया था । आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे जानकर आप हादसों को टालने और एक्सीडेंट की स्थिति में बचाव के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार को स्टार्ट करने की कोशिश न करें

    अगर आपकी कार पलट गई हो तो कार को स्टार्ट करने की कोशिश न करें। उसे सीधे वर्कशॉप ही भेजें। कार के पलटने के दौरान इंजन ऑयल सहित कई फ्लूइड्स बाहर आ जाते हैं। ऐसे में आप कार को स्टार्ट करने की कोशिश करेंगे तो इंजन में खराबी आ सकती है। वहीं डीजल लीक होने की स्थिति में आग भी कार पकड़ सकती है।

    कार में आग लगे तो क्या करें

    कभी भी आपके कार से उठते धुंए को नजरअंदाज न करें क्योंकि ये आपके कार में किसी न किसी बड़ी खराबी को संकेत करता है। कई बार डीजल पेट्रोल के इंजेक्टर से लीक होने या फिर फिल्टर से लीक होने और कार इंजन गर्म होने के चलते ऐसा धुआं दिखने लगता है। ऐसे में कार को किनारे कर तुरंत बंद कर दे।  इसके बाद टायर के पास ये देखें कि इंजन में लपटे तो नहीं दिख रही है।  यदि कार इंजन में लपटें दिखती हैं तो इसे न खोलें और फायर ब्रिगेड या एक्सटिंग्विशर का इंतजाम कर स्प्रे करें।

    तेज स्पीड के कारण एक्सीडेंट हो तो करें ये काम

    अगर आपका एक्सीडेंट तेज स्पीड में होता है तो कार में एयरबैग पहले से खुल जाते हैं। जिसके कारण आपके बचने के चांस हो जाते हैं। इसके बाद आपको जल्द से जल्द कार से बाहर निकल जाना चहिए। कार को हो सके तो सड़क के किनारे करें जिससे आस -पास के यातायात को कोई परेशानी न हो । आप आपातकालीन सहायता को फोन करें और पुलिस को भी सूचित करें। अगर आपकी कार से डीजल और पेट्रोल लीक हो रहा है तो उस जगह पर मिट्टी डालें। आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि कार के बोनट को खोलने की कोशिश न करें क्योंकि इस दौरान कई बार कूलेंट और डिस्टिल वाटर प्रैशर के साथ बाहर निकल सकता है जो काफी गर्म होता है।

    अगर कार पानी में गिर जाएं तो ऐसे निकाले

    आपको बता दे कई बार कार हादसे के दौरान कार तालाब , नदी या नाले में गिर जाती है। ऐसे समय में पानी के प्रेशर के चलते हुए कार का गेट खुल नहीं पाता है। जिसके कारण कार में बैठे लोग फंसने के चलते हादसे के शिकार हो जाते हैं। लेकिन सभी वाहन  निर्माता कंपनियां ऐसी स्थिति से निपटने के लिए इक्विपमेंट हर कार में देती है। ऐसी स्थिति में आप कार के हैडरेस्ट को निकालें। आपने ये देखा होगा कि कार के हेड रेस्ट की रॉड का छोर तिकोना होता है। इससे कार के शीशे पर चोट करें तो तत्काल ये टूट जाएगा और खिड़की के जरिए कार से बाहर निकल सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगी 550 किमी रेंज

    Auto Expo 2023: आज से शुरू हो रहा गाड़ियों का मेला; कहां है आयोजन, कितना होगा टिकट का दाम