Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगी 550 किमी रेंज

    Maruti Suzuki eVX Electric SUV मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स को पेश किया है। इसे आप एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किमी की रेंज प्रदान करता है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 11 Jan 2023 10:05 AM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki introduced its electric eVX SUV

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स को पेश कर दिया है। इसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। इस कार का डिजाइन काफी दमदार है। ईवीएक्स की माप लगभग 4.3 मीटर है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें 550 किमी की रेंज मिलती है। इसमें 60kWh बैटरी पैक भी मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki eVX electric concept SUV

    इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें horizontal hood, flared wheel arches के साथ स्पोर्टी  डिजाइन दिया गया है। ये इसे दिखने में काफी दमदार लुक देती है। इसके साथ ही इसमें सामने से डिस्ट्रीब्यूटेड एलईडी हेडलाइट इकाइयों द्वारा फ्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट बंपर को मजबूत क्रीज़ द्वारा बनाया गया है  र इसमें नीचे सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एलईडी फॉग लैंप भी दिए गए हैं। 

    ग्राउंड क्लीयरेंस

    इसमें पीछे की तरफ EV में रूफ पर लगे स्पॉइलर और खड़ी रियर विंडशील्ड के साथ कूपे जैसी स्लोपिंग रूफ लाइन भी मिलती है। इसे एलईडी लाइट से भी लैस किया गया है, इसके किनारों पर एलईडी टेल लाइट्स मिलती है। ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी बढ़िया है।

    बैटरी पैक

    Maruti Suzuki evx Electric Suv में 60kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो पूरी  तरह से चार्ज होने के बाद 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

    Mahindra Thar और Force Gurkha से होगा मुकाबला

    आपको बता दें मारुति एक ऑल-इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है। इसका नया मॉडल Mahindra Thar और Force Gurkha को टक्कर देगा।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023 में नजर आएंगी Electric Harrier, Safari और Altroz EV; कंपनी ने किया कन्फर्म

    Auto Expo 2023: लहराएगा इन टॉप ब्रांड का परचम, जानिए कौन से मॉडल्स होंगे शोकेस