Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2023: आज से शुरू हो रहा गाड़ियों का मेला; कहां है आयोजन, कितना होगा टिकट का दाम

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 09:07 AM (IST)

    Auto Expo 2023 ऑटो एक्सपो आज से शुरू होने वाला है। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक इसे आयोजित किया जाएगा। यहां कई इलेक्ट्रिक कारें भी पेश होंगी। आइए हम आपको इंवेंट के बारे में सभी जानकारी देते हैं।

    Hero Image
    Auto Expo 2023: कहा होगा आयोजन और कितना होगा टिकट का दाम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो आज से शुरू हो रहा है। तीन साल के अंतराल के बाद ऑटो एक्सपो की वापसी हो रही है। ऑटो एक्सपो को दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा- प्रगति मैदान, नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो। चलिए आपको इसके टिकट से लेकर इंवेंट के बारे में सभी जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo तारीख और समय

    ऑटो एक्सपो 11 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। पहले दो दिन 11 जनवरी और 12 जनवरी मीडिया के लिए आरक्षित है। 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ये कारोबारियों के लिए खुला रहेगा। आम जनता के लिए यह आयोजन 14 से 18 जनवरी तक खुलेगा। ये हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। समापन समय 14-15 जनवरी को रात 8 बजे, 16-17 जनवरी को शाम 7 बजे और 18 जनवरी को शाम 6 बजे है।

    Auto Expo में कौन सी कंपनियां लेंगी भाग

    आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और रेनॉ इंडिया जैसे निर्माताओं की कई कारों का अनावरण किया जाएगा। इसके अलावा कई इलेक्ट्रिक कारें भी पेश होगी। इसमें एक एक्सपोवर्स लॉबी, एडवेंचर ज़ोन, टेक्नोलॉजी ज़ोन, स्टूडियो ज़ोन, लॉन्च ज़ोन, एंटरटेनमेंट ज़ोन और सस्टेनेबिलिटी ज़ोन शामिल होंगे।

    Auto Expo टिकट की कीमत

    13 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो 2023 की कीमत 750 रुपये रखी गई है। 14 और 15 जनवरी के लिए कीमत 475 रुपये है, जबकि आयोजन के आखिरी तीन दिनों के लिए कीमत 350 रुपये है। आप इसकी टिकट BookMyShow की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    TVS Metro Plus 110: स्पोर्टियर लुक में दमदार है टीवीएस की ये बाइक, जानिए इसकी खासियतों के बारे में

    Delhi आने से पहले चेक कर लें अपनी Car का मॉडल, पुलिस काट रही इन गाड़ियों का चालान, ये है वजह