Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Metro Plus 110: स्पोर्टियर लुक में दमदार है टीवीएस की ये बाइक, जानिए इसकी खासियतों के बारे में

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 04:58 PM (IST)

    मेट्रो प्लस 110 में 109.7 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 8.08बीएचपी और 8.7 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ यह 115 किग्रा के कर्ब वेट के साथ हल्का है।

    Hero Image
    जानिए TVS की इस बाइक की खासियतों के बारे में

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टीवीएस मोटर कंपनी ने नई मेट्रो प्लस 110 कम्यूटर पेशकश शुरू करके बांग्लादेश में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह वही मोटरसाइकिल है जो भारत में स्टार सिटी प्लस नाम से बेची जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो प्लस 110 इस सेगमेंट में अन्य पेशकशों की तुलना में थोड़ा स्पोर्टियर दिखता है। इसमें लगे क्रोम-फिनिश्ड एग्जॉस्ट शील्ड और ब्लैक-आउट इंजन और एलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम टच देते हैं। मोटरसाइकिल एक एलईडी हेडलैम्प, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग तकनीक के साथ यह बाइक एडवांस फीचर से लैस है।

    मेट्रो प्लस 110 में 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 8.08बीएचपी और 8.7 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ, यह 115 किग्रा के कर्ब वेट के साथ हल्का है। मेट्रो प्लस में 17 इंच के व्हील मिलते हैं। जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स द्वारा आगे और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग्स होते हैं। वहीं, ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम होता है। इस मोटरसाइकिल में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

    TVS ने 86 kmpl के बेस्ट-इन-क्लास माइलेज का वादा किया है। बांग्लादेश में कंपनी के हर दूसरे उत्पाद की तरह टीवीएस मेट्रो प्लस 110 के साथ एक मानक दो साल की वारंटी और छह मुफ्त सेवाएं दी जाती हैं। भारत में स्टार सिटी प्लस की कीमतें 73,500 रुपये से शुरू होती हैं । बांग्लादेश में 2023 TVS Metro Plus 110cc की कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए BDT 1.25 लाख (INR 1 लाख) और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए BDT 1.3 लाख (INR 1.05 लाख) से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें

    Honda की अपकमिंग नई SUV कार क्रेटा, ग्रांड विटारा जैसी गाड़ियों के देगी टक्कर, जानिए कब होगी लॉन्च

    Auto Expo 2023: लहराएगा इन टॉप ब्रांड का परचम, जानिए कौन से मॉडल्स होंगे शोकेस