Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra की ये SUV विदेशी कारों को देती है टक्कर, है देश की सबसे लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2019 07:28 PM (IST)

    आज हम आपको Mahindra Thar के बारे में बता रहे हैं यहां जानिए किस यह SUV किन-किन फीचर्स से लैस होकर आती है

    Mahindra की ये SUV विदेशी कारों को देती है टक्कर, है देश की सबसे लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में आज के समय में युवाओं के बीच महिंद्रा थार बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। एक दौर था जब ऐसी गाड़ियों को खुली छत के साथ चलाया जाता था, लेकिन आज के दौर में अलग-अलग स्टाइल से कस्टमाइज थार को कवर छत के साथ चलाया जाता है। मार्केट में आपको कई डिजाइन में कस्टमाइज हुई महिंद्रा थार मिल जाएगी। आज हम आपको महिंद्रा थार के बारे में बता रहे हैं, यहां जानिए किस यह एसयूवी किन-किन फीचर्स से लैस होकर आती है और इसका इंजन कितना ज्यादा पावरफुल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा थार में 2498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला सीआरडीई डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 आरपीएम पर 105 बीएचपी की पावर और 1800-2000 आरपीएम पर 247 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    आकार की बात की जाए तो महिंद्रा थार की लंबाई 3920 एमएम, चौड़ाई 1726 एमएम, व्हीलबेस 2430 एमएम, ऊंचाई 1930, फ्रंट ट्रैक 1445 एमएम, रियर ट्रैक 1346 एमएम है। ईंधन क्षमता की बात की जाए तो इस एसयूवी में 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस एसयूवी में फ्रंट में 236 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 282 एमएम ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड, 2 डिन म्यूजिक सिस्टम, मल्टी डायरेक्शनल एसी वेंट्स, एंटी लॉकिंग हब्स, डिजिटल इममोबिलाइजर, एंटीलॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और हीटर, डोर ट्रिम पेड विद हैंड रेस्ट, इंडीपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

    यह भी पढ़ें: मानसून के मौसम में ऐसे चलाएंगे कार तो दुर्घटना से हमेशा रहेंगे दूर

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप