Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric Sunroof के साथ बेहद कम दाम में आती हैं ये SUV, कीमत 8 लाख से शुरू

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 08:00 PM (IST)

    Hyundai Exter के एसएक्स वेरिएंट से सनरूफ मिलता है जिसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वजह से हुंडई एक्सटर सनरूफ फीचर के साथ आने वाली देश की सबसे किफायती एसयूवी है। इसके अलावा भी बाजार में कई किफायती विकल्प मौजूद हैं। आइए इंडियन मार्केट में मौजूद Affordable Sunroof Cars के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    बेहद कम दाम में Electric Sunroof के साथ आती हैं ये बेहतरीन SUV

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक सनरूफ का क्रेज है। नई गाड़ी खरीदते समय अधिकतर लोग किफायती दामों में सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कार खरीदना पसंद करते हैं। आइए, इंडियन मार्केट में मौजूद ऐसी ही अफोर्डेबल कारों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter

    Hyundai Exter के एसएक्स वेरिएंट से सनरूफ मिलता है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वजह से हुंडई एक्सटर सनरूफ फीचर के साथ आने वाली देश की सबसे किफायती एसयूवी है।

    Tata Punch

    टाटा पंच को हाल ही में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ अपडेट किया गया था, जो कि एक्म्प्लिश्ड एस वेरिएंट से उपलब्ध है। इसकी कीमतें 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।

    यह भी पढ़ें- इन 3 इंडियन कारों ने Global NCAP क्रैश टेस्ट में किया निराश, सेफ्टी के मामले में लगा सुपरफ्लॉप का ठप्पा

    Mahindra XUV300

    महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी हाल ही में दो नए वेरिएंट के साथ अपडेट किया गया था। सनरूफ अब इसके W4 वेरिएंट से उपलब्ध है, जिसकी बेस कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Tata Nexon

    Tata Nexon में XM (S) वेरिएंट से इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Kia Sonet

    किआ सोनेट के एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी वेरिएंट से सनरूफ मिलना शुरू होता है, जिसका बेस प्राइस 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Hyundai Venue

    किआ सोनेट की सिब्लिंग हुंडई वेन्यू को एसएक्स वेरिएंट और उससे ऊपर के वर्जन में सनरूफ मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Maruti Suzuki Brezza

    मारुति सुजुकी ब्रेजा को टॉप-एंड ZXI ट्रिम लेवल पर सनरूफ के साथ पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Hyundai Venue N Line

    हुंडई वेन्यू के स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है, जो दो ट्रिम लेवल्स पर स्टैंडर्ड रूप से पेश किया जाता है। सब-4 मीटर एसयूवी की कीमत 12.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी से बचाएगा ये वेंटिलेटेड हेलमेट! कीमत और खासियत जान बना लेंगे खरीदने का प्लान

    comedy show banner
    comedy show banner