Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steelbird Breeze ON Review : चिलचिलाती गर्मी से बचाएगा ये वेंटिलेटेड हेलमेट! कीमत और खासियत जान बना लेंगे खरीदने का प्लान

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 02:30 PM (IST)

    कंपनी का कहना है कि Steelbird Breeze ON को कई बाराकियों के साथ सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। इसके कोर में हाई इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक मैटिरियल सेल का उपयोग किया गया है। साथ ही इसका ब्लैक ईपीएस ( एक्सटेंडेड पॉलीस्टाइनिन) स्ट्रक्चर राइडर को सेफ फील कराता है। ब्रीज ऑन की कीमत 2199 रुपये से शुरू होती है और यह 15 से अधिक रंगों में उपलब्ध है।

    Hero Image
    आइए, Steelbird Breeze ON की बिल्ड क्वालिटी और खासियत के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की पॉपुलर हेलमेट निर्माता कंपनी Steelbird ने हाल ही में एक नया प्रोडक्ट पेश किया है। कंपनी ने इसे Breeze ON नाम दिया है और इस हेलमेट को विशेषकर गर्मियों के लिए डिजाइन किया गया है। आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steelbird Breeze ON की बिल्ड क्वालिटी

    कंपनी का कहना है कि ब्रीज ऑन हेलमेट को कई बाराकियों के साथ सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। इसके कोर में हाई इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक मैटिरियल सेल का उपयोग किया गया है। इसे BIS Certification भी प्राप्त है। हेलमेट में वेंटिलेशन के लिए चारों तरफ छोटे-छोटे वेंट्स दिए गए हैं, जो इसे अन्य हेलमेट्स से अलग बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Tata और Citroen जल्द लाएंगी ये 2 नई SUV, लॉन्च होते ही बढ़ सकती है Creta की मुश्किलें

    Steelbird Breeze ON की खासियत

    मैं इसे पिछले कुछ दिनों से यूज कर रहा हूं और अपने अनुभव से कह सकता हूं कि ब्रीज ऑन का वेंटिलेशन सिस्टम भारी गर्मी में आपको बेहतरीन एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा। इसमें सॉफ्ट लाइक्रा क्लॉथ से तैयार किए गए कुशन का इस्तेमाल किया गया है।

    साथ ही इसका ब्लैक ईपीएस ( एक्सटेंडेड पॉलीस्टाइनिन) स्ट्रक्चर राइडर को सेफ फील कराता है। इसके अलावा ब्रीज ऑन हेलमेट एक माइक्रोमेट्रिक बकल, इनर सन शील्ड और वाइजर रैचेट  सिस्टम से लैस है। Steelbird Breeze ON को आप बाइक-स्कूटर राइडिंग के साथ स्पोर्ट एक्टिविटी के दौरान भी यूज कर सकते हैं। 

    प्राइस और कलर ऑप्शन

    ब्रीज ऑन की कीमत 2199 रुपये से शुरू होती है और यह 15 से अधिक रंगों में उपलब्ध है, जो इसे सभी स्टाइल और प्रेफरेंस के राइडर्स के लिए बेहतर ऑप्शन बनाता है। आप इसे 580 मिमी से लेकर 620 मिमी तक के साइज में खरीद सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- 2024 में इन 3 कारों ने Global NCAP क्रैश टेस्ट में किया निराश, सेफ्टी के मामले में लगा सुपरफ्लॉप का ठप्पा

    comedy show banner
    comedy show banner