Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahindra XUV 3XO की पहले दिन हुई 1500 से ज्‍यादा डिलीवरी, जानें कैसी है खासियत और कीमत

    Updated: Mon, 27 May 2024 02:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में Mahindra की ओर से 29 April को XUV 3XO को लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद इसकी डिलीवरी को 26 May 2024 से शुरू किया गया है। पहले ही दिन कंपनी ने इसकी 1500 से ज्‍यादा यूनिट्स को डिलीवर किया है। कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में किस तरह की खासियत दी गई हैं इसकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महिंद्रा की ओर से अप्रैल महीने में ही XUV 3XO को लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद इसकी डिलीवरी की शुरूआत 26 मई से की गई है। कंपनी की ओर से पहले ही दिन एसयूवी की 1500 यूनिट डिलीवर की हैं। एसयूवी में किस तरह के फीचर्स, इंजन को दिया गया है। इसके कितने वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन हुई रिकॉर्ड डिलीवरी

    महिंद्रा ने अपनी सबसे नई एसयूवी XUV 3XO की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। कंपनी ने पहले दिन 1500 से ज्‍यादा यूनिट्स को देशभर में डिलीवर किया है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस गुल पनाग ने बेंगलुरू में तो पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्‍यू हेडन ने चेन्‍नई में ग्राहकों को एसयूवी की चाबी सौंपी। इसके अलावा देशभर के सभी शहरों में एसयूवी की डिलीवरी दी गई हैं।

    कितनी हुई बुकिंग

    कंपनी ने 15 मई से इसके लिए बुकिंग को शुरू किया था और सिर्फ एक घंटे में ही इसके लिए देशभर से 50 हजार से ज्‍यादा बुकिंग हो गई थीं। महिंद्रा ने XUV 3XO को 29 April 2024 को ही लॉन्‍च किया था।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO के MX 2 Pro और MX 3 Pro में से कौन है ज्‍यादा Value For money

    कितनी होगी वेटिंग

    महिंद्रा की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी XUV 3XO की 10 हजार यूनिट्स का प्रोडक्‍शन किया हुआ है। इसके अलावा इस एसयूवी की हर महीने नौ हजार यूनिट्स का प्रोडक्‍शन किया जा रहा है। जिससे ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द एसयूवी की डिलीवरी की जाए। ऐसे में जिन ग्राहकों ने एसयूवी को पहले बुक किया है, उनको 26 मई से डिलीवरी देना शुरू कर दिया गया है। ज्‍यादा बुकिंग और सीमित प्रोडक्‍शन के कारण ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी के लिए अधिकतम पांच से छह महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

    कितनी है कीमत

    महिंद्रा की ओर से XUV 3XO को 7.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Compact सेगमेंट की सभी SUV पर भारी पड़ती है Mahindra XUV 3XO, मिलते हैं ये पांच बेहतरीन फीचर्स