Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV 3XO के MX 2 Pro और MX 3 Pro में से कौन है ज्‍यादा Value For money

    देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra कई बेहतरीन एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर करती है। कंपनी की ओर से April 2024 में लॉन्‍च की गई XUV 3XO में MX 2 Pro और MX 3 Pro वेरिएंट्स को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के इन दोनों वेरिएंट्स में से कौन सा वेरिएंट ज्‍यादा किफायती (XUV 3XO Value for Money Variant) होगा। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 27 May 2024 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra XUV 3XO MX2 Pro और MX3 Pro में से कौन सा वेरिएंट है बेहतर। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra बाजार में XUV 3XO को ऑफर करती है। इस एसयूवी में कंपनी MX 2 Pro और MX 3 Pro वेरिएंट्स को ऑफर करती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इन दोनों वेरिएंट्स में से कौन सा वेरिएंट आपके लिए ज्‍यादा Value For Money साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा XUV 3XO के MX2 Pro में कैसे हैं फीचर

    महिंद्रा की ओर से लोअर वेरिएंट से ऊपर MX2 को ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट में कुछ और फीचर्स को जोड़कर कंपनी MX2 Pro को ऑफर करती है। खास बात यह है कि इस वेरिएंट से ही एसयूवी में सनरूफ को भी दिया जाता है। ऐसे में सनरूफ के साथ अगर आपको XUV 3XO को खरीदना है तो यह सबसे इस फीचर के साथ सबसे सस्‍ता वेरिएंट है। इसके साथ इसमें 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, चार स्‍पीकर्स, स्‍टेयरिंग ऑडियो कंट्रोल, रिमोट की-लैस एंट्री, फॉलो मी हेडलैंप, छह एयरबैग, ईएससी, आइसोफिक्‍स, 16 इंच टायर, रियर एसी वेंट्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    XUV 3XO के MX3 Pro में कैसे फीचर

    कंपनी इस एसयूवी के मिड वेरिएंट के तौर पर MX3 को ऑफर करती है और इसमें कुछ और फीचर्स के साथ इसके MX3 Pro वेरिएंट को लाया जाता है। MX3 Pro में कंपनी बाई-एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ फ्रंट टर्न इंडीकेटर, इनफिनिटी एलईडी टेललैंप, वेक्‍टर व्‍हील्‍स, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, वायर्ड एपल कार प्‍ले, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, 26.03 सेमी एचडी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सिंगल पेन सनरूफ और स्‍टैंडर्ड सेफ्टी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Swift 2024 vs Baleno: मारुति की हैचबैक कार Swift को खरीदना है बेहतर या फिर Baleno को घर लाने में होगी समझदारी, जानें पूरी डिटेल

    XUV 3XO MX2 Pro vs MX3 Pro Price

    महिंद्रा की ओर से XUV 3XO के MX2 Pro वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। वहीं MX3 Pro वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 9.99 लाख रुपये से शुरू किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- SUV In India: अन्‍य सेगमेंट के मुकाबले SUV सेगमेंट के वाहनों क्‍यों बन रहे भारतीयों की पसंद, जानें डिटेल