Huawei Luxeed S7: मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने शुरू की Electric Car की डिलीवरी, जानें खूबियां और कीमत
मोबाइल बनाने वाली चीन की कंपनी Huawei ने Chery Auto के साथ मिलकर बनाई नई Electric Car Luxeed S7 की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार में किस तरह की खूबियों को दिया है। सिंगल चार्ज में इस कार की रेंज क्या है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी Huawei ने अपनी Electric Car Luxeed S7 की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी को Chery Auto के साथ मिलकर बनाया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Huawei Luxeed S7 की डिलीवरी शुरू
हुआवे की Electric Car Luxeed S7 की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से बनाई गई यह पहली कार है। गाड़ी की डिलीवरी को पहले ही शुरू किया जाना था, लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इसकी डिलीवरी को अब शुरू किया गया है। करीब चार से पांच महीने पहले जिन ग्राहकों ने इस गाड़ी के लिए ऑर्डर दिया था, उनको इसकी डिलीवरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- March 2024 में लॉन्च हुईं ये बेहतरीन गाड़ियां, जानें कीमत और अन्य डिटेल
कैसे हैं फीचर्स
हुआवे की नई इलेक्ट्रिक कार में काफी बेहतरीन फीचर्स को दिया जा रहा है। कंपनी अपनी इस गाड़ी में ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम 2.0, हार्मनी ओएस पावर्ड स्मार्ट कॉकपिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है। इस गाड़ी को सिंगल चार्ज के बाद 855 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है। हालांकि इसके अन्य वेरिएंट्स में 550, 630, 705 किलोमीटर की रेंज भी मिलती है। इसको पांच मिनट चार्ज करने के बाद 215 किलोमीटर और 15 मिनट चार्ज करने के बाद 430 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। गाड़ी को सिंगल और ड्यूल मोटर के विकल्प के साथ पेश किया जाता है।
कितनी है कीमत
हुआवे ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लक्सीड एस7 को 34600 डॉलर की कीमत पर पेश किया है। भारतीय रुपये में इस गाड़ी की कीमत करीब 28.27 लाख रुपये हो जाती है। खास बात यह है कि इस गाड़ी के लिए नवंबर 2023 में ही 20 हजार बुकिंग कंपनी को मिल चुकी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।