Move to Jagran APP

Geneva Motor Show: बेहद कम दाम में पेश हुई क्यूट सी ईवी, सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ देगी 177 KM की रेंज

स्विस कंपनी Micro ने Geneva Motor Show में Microlino Lite नाम की एक क्यूट सी इलेक्ट्रिक कार पेश की है। Microlino Lite माइक्रोकार उन शहरी लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो शहर से काम पर जाने मार्केट जाने बच्चे को स्कूल छोड़ने जैसे काम के लिए एक सस्ती EV खोज रहे हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Mon, 26 Feb 2024 09:00 PM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2024 09:00 PM (IST)
Micro ने Geneva Motor Show में Microlino Lite नाम की एक क्यूट सी इलेक्ट्रिक कार पेश की है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्विस कंपनी Micro ने Geneva Motor Show में Microlino Lite नाम की एक क्यूट सी इलेक्ट्रिक कार पेश की है। 45 किमी/घंटा (28 मील प्रति घंटे) की टॉप स्पीड के साथ इस ईवी को मोपेड लाइसेंस रखने वाला भी चला सकता है।

loksabha election banner

कंपनी इसे सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत पेश करने वाली है और एंट्री-मॉडल की कीमत CHF 149 प्रति माह (लगभग 14,028 रुपये) होगी। दो सीटों वाली माइक्रोकार में सनरूफ और आश्चर्यजनक रूप से विशाल 230 लीटर ट्रंक भी लगा हुआ है।

Microlino Lite की खासियत 

Microlino Lite माइक्रोकार उन शहरी लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जो शहर से काम पर जाने, मार्केट जाने, बच्चे को स्कूल छोड़ने जैसे काम के लिए एक सस्ती EV खोज रहे हैं। इसे शहर की तंग गलियों में आसानी से क्रूज किया जा सकेगा और पार्किंग की भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- TVS HLX 150F ने पार किया 35 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में किया लॉन्च

डिजाइन और डायमेंशन 

Microlino Lite को अपने बड़े सिब्लिंग के समान स्टील यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है और इसकी लंबाई 2.5 मीटर (8 फीट 2 इंच), चौड़ाई 1.47 मीटर (4 फीट 10 इंच) और ऊंचाई 1.5 मीटर (4 फीट 11 इंच) है। कर्ब डिजाइन के साथ इसका वजन 600 किलोग्राम (1,320 पाउंड) से कम है। 6kW पावर (9kW पीक) के साथ इसे L6e वाहन के रूप में क्लासीफाई किया गया है, जिसका अर्थ है कि AM-Class मोपेड लाइसेंस वाला कोई भी व्यक्ति इसे यूरोप में चला सकता है।

बैटरी चार्जिंग और रेंज 

बेस 5.5kWh बैटरी के साथ ये सिंगल चार्ज पर लगभग 100 किमी तक चलेगी। वहीं, बड़े 11kWh बैटरी पैक का चयन करने वालों के लिए अधिकतम रेंज 177 किमी होने वाली है। 5.5kWh पैक 2.2kW टाइप 2 चार्जर से लगभग दो घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, जबकि अधिक शक्तिशाली 11kWh बैटरी को लगभग चार घंटे की आवश्यकता होती है। 

यह भी पढ़ें- Passenger Vehicle की बिक्री में 5 से 7 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद, SUVs की बढ़ेगी मांग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.