Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS HLX 150F ने पार किया 35 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में किया लॉन्च

    नई TVS HLX 150F में एक ट्रैपेजॉइडल एलईडी हेडलैंप बेहतर पकड़ के लिए एक पिलियन हैंडल रेल रियर लोड कैरियर ट्यूबलेस टायर एक सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। TVS की विदेशों में मजबूत उपस्थिति है और यह एशिया अफ्रीका लैटिन अमेरिका और यूरोप सहित 80 से अधिक देशों में अपने दोपहिया वाहनों की रिटेल सेल करता है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 26 Feb 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    TVS HLX 150F को ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor Company ने HLX ब्रांड के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई HLX 150F लॉन्च की है। टीवीएस एचएलएक्स लाइन एक दशक पहले अफ्रीका में लॉन्च की गई थी और अब लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के 50 देशों में बिक्री पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS HLX 150F का डिजाइन 

    नई TVS HLX 150F में एक ट्रैपेजॉइडल एलईडी हेडलैंप, बेहतर पकड़ के लिए एक पिलियन हैंडल रेल, रियर लोड कैरियर, ट्यूबलेस टायर, एक सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। मोटरसाइकिल को एक कम्यूटर रुख मिलता है और नए ग्राफिक्स, तीन रंग विकल्पों और एक ब्लैक बेस थीम के साथ इसे स्पिरेटेड लुक मिलता है।

    यह भी पढ़ें- SRK की Jawan और Article 370 में काम कर चुकी फेमस एक्ट्रेस Priya Mani ने खरीदी Mercedes-Benz GLC, जानिए कीमत और खासियत

    कंपनी HLX 150F पर नई सीट स्टाइल का भी दावा करती है। नया 150 सीसी इकोथ्रस्ट इंजन आईओसी तकनीक के साथ आता है, जिसके बारे में टीवीएस का दावा है कि ये बेहतर शक्ति,फ्यूल एफिशियंशी और कम मेंटेनेंस के साथ आता है। आपको बता दें कि इसे अभी भी इंडियन मार्केट में नहीं सेल किया जाएगा।

    इन देशों में बिकती है TVS HLX 150F

    TVS की विदेशों में मजबूत उपस्थिति है और यह एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप सहित 80 से अधिक देशों में अपने दोपहिया वाहनों की रिटेल सेल करता है। कंपनी के निर्यात में कुल कारोबार का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

    इंजन 

    नई TVS HLX 150F एक बड़ी क्षमता वाले इंजन के साथ अधिक शक्तिशाली मोटरसाइकिल है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें एक नया 'इकोथ्रस्ट' इंजन, नए सेफ्टी फीचर्स और बेहतर सस्पेंशन शामिल हैं। बाइक को नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Geneva Motor Show में Renault 5 EV हुई अनवील, जानिए संभावित कीमत और खासियत