Geneva Motor Show में Renault 5 EV हुई अनवील, जानिए संभावित कीमत और खासियत
Renault ने Geneva Motor Show में नई Electric Car पेश की है। Renault 5 का प्रोडक्शन वर्जन दिखने और डायमेंशन के मामले में 2021 म्यूनिख ऑटो शो में दिखाए ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Renault ने Geneva Motor Show में नई Electric Car पेश की है। फ्रांसीसी कार निर्माता की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Renault R5 है, जो 1972 की बेस्टसेलर ICE कार से इंस्पायर्ड है। यूरोप में निर्मित महंगी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए renault इसकी कीमत 25,000 यूरो के आस-पास रख सकती। आइए, इस EV के बारे में जान लेते हैं।
Renault 5 की खासियत
Renault 5 का प्रोडक्शन वर्जन दिखने और डायमेंशन के मामले में 2021 म्यूनिख ऑटो शो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट संस्करण के लगभग समान है। Renault का कहना है कि ये वाहन सामान्य चार वर्षों के बजाय केवल तीन वर्षों में डेवलप किया गया है। ये इलेक्ट्रिक कार Renault Group की स्टैंड-अलोन ईवी सहायक कंपनी Ampere द्वारा लॉन्च की गई पहली कार है।
यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में धमाल मचाएगी महिंद्रा थार, मिलेगी 450 किमी की रेंज और टॉपक्लास फीचर्स
कहां होगा प्रोडक्शन
इसे ऑटोमेकर के कार और कंपोनेंट कारखानों के इलेक्ट्रिसिटी क्लस्टर के हिस्से के रूप में फ्रांस के डौई में बनाया जाएगा। बैटरियां अगले साल से एनविजन एईएससी से आएंगी, जिसमें क्लेओन, फ्रांस से इलेक्ट्रिक मोटरें भी शामिल होंगी। रेनो का कहना है कि Renault 5 को बनाने में 9 घंटे लगेंगे, जो टेस्ला से भी तेज है।
आइए, इसके स्पेसिफिकेशन को कुछ प्वाइंट्स में जान लेते हैं-
- लॉन्च डेट: 2024 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है।
- कीमत: आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन लगभग 25,000 यूरो से शुरू होने की उम्मीद है।
- बैटरी: 40 या 52 किलोवाट-घंटे की बैटरी।
- आउटपुट: 70, 90 या 110 किलोवाट के करीब।
- रेंज: 300 से 400 किमी के बीच।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।