Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में धमाल मचाएगी महिंद्रा थार, मिलेगी 450 किमी की रेंज और टॉपक्लास फीचर्स

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 09:00 AM (IST)

    Mahindra Thar.e के डिजाइन की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिनसे पता चलता है कि गाड़ी में स्क्वेरिश एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा। चौकोर आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा फ्रंट फेसिया में ग्रिल और ट्रिपल हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट स्लैट्स पर थार.ई लिखा हुआ है। इसमें अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra Thar.e में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा थार की लोकप्रियता भारतीय बाजार में अलग स्तर की है। ऐसे में अब निर्माता इसके इलेक्ट्रिक अवतार को लाने की भी तैयारी कर रही है। Mahindra & Mahindra की अपकमिंग इलेक्ट्रिक थार को लेकर तमाम तरह की जानकारी सामने आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एसयूवी के आगामी सालों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीदें हैं। बता दें केपटाउन में हुए FutureScape इवेंट में Thar.e का अनावरण किया गया था। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Mahindra Thar.e को लेकर अपडेट

    वर्तमान समय में महिंद्रा थार को तीन डोर वाले अवतार में बेचा जाता है और 2WD संस्करण पिछले साल की शुरुआत में लाइन-अप में शामिल हुआ था। 5-डोर वाली बड़ी थार को 2024 की दूसरी छमाही में पेश उम्मीद है। कहा गया है कि ये इलेक्ट्रिक थार मौजूदा थ्री-डोर थार के ऊपर स्थित होगी।

    इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। इसको फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देने का निर्माता के द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा।

    कैसा होगा डिजाइन?

    Mahindra Thar.e के डिजाइन की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिनसे इसकी झलक मिलती है। इससे पता चलता है कि गाड़ी में स्क्वेरिश एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा। चौकोर आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा, फ्रंट फेसिया में ग्रिल और ट्रिपल हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट स्लैट्स पर थार.ई लिखा हुआ है। इसमें अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।

    वहीं, इंटीरियर के पैमाने पर देखा जाए तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इसके अलावा टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जो कि कॉन्सेप्ट के समान ही है।

    रेंज और बैटरी पैक

    Mahindra Thar.e के पैक को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें बड़ा बैटरी पैक प्रदान किया जाएगा जो सिंगल चार्ज में 450 किमी तक की रेंज देने का सामर्थ्य रखेगा।

    ये भी पढ़ें- Passenger Vehicle की बिक्री में आ सकती है कमी, ईवी सेगमेंट में ग्रोथ की संभावना- Tata Motors