Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Passenger Vehicle की बिक्री में 5 से 7 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद, SUVs की बढ़ेगी मांग

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 07:00 PM (IST)

    अगले वित्त वर्ष घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों (PV) की बिक्री में संख्या के लिहाज से 5-7 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है और ये लगातार तीसरे वर्ष नए लेवल पर पहुंच सकता है। एजेंसी ने कहा कि अगले वर्ष पैसेंजर वाहनों की वृद्धि में स्पो‌र्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (SUV) का सबसे ज्यादा योगदान रहेगा। आइए पूरी रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    अगले वित्त वर्ष Passenger Vehicle की बिक्री में 5 से 7 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अगले वित्त वर्ष घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों (PV) की बिक्री में संख्या के लिहाज से 5-7 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है और ये लगातार तीसरे वर्ष नए लेवल पर पहुंच सकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CRISIL ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SUV की बढ़ेंगी मांग 

    एजेंसी ने कहा कि अगले वर्ष पैसेंजर वाहनों की वृद्धि में स्पो‌र्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (SUV) का सबसे ज्यादा योगदान रहेगा। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि अभी भले ही कारों और निर्यात की मांग सुस्त बनी हुई है। इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री में 6-8 प्रतिशत की वृद्धि रह सकती है।

    यह भी पढ़ें- SRK की Jawan और Article 370 में काम कर चुकी फेमस एक्ट्रेस Priya Mani ने खरीदी Mercedes-Benz GLC, जानिए कीमत और खासियत

    रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता प्राथमिकता में महत्वपूर्ण बदलाव ने एसयूवी की मांग को बढ़ा दिया है। इससे चालू वित्त वर्ष में एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कोरोना महामारी से पहले 2019 में कुल कार बाजार में एसयूवी की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत थी।

    क्रिसिल रेटिंग्स ने पेश किए आंकड़े 

    इलेक्ट्रिक वेरिएंट समेत नए मॉडल की मजबूत लांचिंग के चलते आगे भी एसयूवी की मांग बनी रहेगी। इसके अलावा सेमीकंडक्टर की आसान उपलब्धता से भी एसयूवी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। क्रिसिल का कहना है कि ग्रामीण बाजारों में कमजोरी के कारण चालू वित्त वर्ष में कारों की मांग धीमी बनी हुई है।

    क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी का कहना है कि अगले वित्त वर्ष में कुल यात्री वाहन बिक्री में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि के सापेक्ष एसयूवी की बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- TVS HLX 150F ने पार किया 35 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में किया लॉन्च