Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Kona को टक्कर देने इस दिन आ रही है MG की नई इलेक्ट्रिक कार

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 10:48 AM (IST)

    MG Motor भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS को अगले महीने पेश करने जा रही है जिसका मुकाबला Hyundai Kona से होगा

    Hyundai Kona को टक्कर देने इस दिन आ रही है MG की नई इलेक्ट्रिक कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को आधिकारिक तौर पर पेश करने से पहले ही इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। कंपनी देश में अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले महीने पेश करने जा रही है। MG ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी 5 दिसंबर 2019 को पेश करने जा रही है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Kona से होगा। भारतीय बाजार में इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार के लिए MG ZS EV की जानकारी साझा नहीं की गई हैं। हालांकि, माना जा रहा है यूरोपियन मोटर और बैकटी पैक इसमें दिए जा सकते हैं। यूके में इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिंक्रोनस मोटर दी गई है जो 141 bhp की पावर और 353 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मॉडल 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जो सिंगल चार्ज पर 300 km तक की रेंज का दावा करती है। इसमें दी गई लीथियम आयन यूनिट 80 फीसद तक चार्ज होने में 40 मिनट का वक्त लेती है, अगर इसे 50 kW के DC चार्जर से चार्ज करें तो और 7 kW के चार्जर से इसे चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं।

    फ्रंट डिजाइन की बात करें तो MG ZS EV बेहतर और एक सभ्य अनुपात के साथ आती है। इसमें ग्रिल पर स्पोर्टी बोल्ड डायमंड फिनिश और एक कर्व्ड रूफलाइन दी गई है। इसके अलावा इस एसयूवी में क्रोसओवर जैसा लुक मिलेगा। भारतीय बाजार में इसे कई फीचर्स के साथ उतारा जाएगा। यानी इसके फीचर-लोडेड वेरिएंट्स में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स और ओवर-द-एयर (OTA) सिस्टम दिया जा सकता है।

    इनके अलावा MG Motor इंडिया देश में पहली 50 kW का DC फास्ट-चार्जिंग स्टेशन्स भी लगाएगी जिनके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के बाद उन्हें चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मिल सके। कार निर्माता कंपनी ने चार्जिंग नेटवर्क सेटअप के लिए Fortum India से टाई-अप किया है और यह अपना पहला सेट-अप अपने शोरूम जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हेदराबाद, बेंगलुरू और अहमदाबाद में करेगी।

    ये भी पढ़ें:

    Mavox ने लॉन्च किए अपने नए सस्ते ISI हेल्मेट, कीमत हजार रुपये से कम

    Piaggio लॉन्च करेगा स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी से युक्त कमर्शियल वाहनों की रेंज

    comedy show banner
    comedy show banner