Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Piaggio लॉन्च करेगा स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी से युक्त कमर्शियल वाहनों की रेंज

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 05 Nov 2019 06:17 PM (IST)

    पियाजियो के आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों में स्मार्ट स्वैपेबल बैटरीज होंगी जिनमें एडवांस्ड लिथियम आयन टेक्नोलॉजी होगी

    Piaggio लॉन्च करेगा स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी से युक्त कमर्शियल वाहनों की रेंज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इटालियन पियाजियो ग्रुप की 100 प्रतिशत अनुषंगी और भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी निर्माता पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. (पीवीपीएल) ने अपनी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के अग्रणी ऊर्जा आधारभूत संरचना एवं सेवा प्रदाता सन मोबिलिटी के साथ एक रणनीतिक गठबंधन किया है। इस गठबंधन के हिस्से के तौर पर, सन मोबिलिटी स्मार्ट बैटरीज तथा क्विक इंटरचेन्ज स्टेशंस के साथ पियाजियो को सहयोग करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पियाजियो के आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों में स्मार्ट स्वैपेबल बैटरीज होंगी, जिनमें एडवांस्ड लिथियम आयन टेक्नोलॉजी होगी। यह बैटरीज बेहतर पिकअप और अधिक माइलेज से वाहनों की संपूर्ण क्षमता को उन्नत करेंगी। क्विक इंटरचेन्ज स्टेशंस के नेटवर्क से तीन पहियों वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के ड्राइवर 2 मिनट में अपनी बैटरीज स्वैप कर सकेंगे, जिससे लिमिटेशंस और रीफ्यूलिंग का लंबा समय कम होगा।

    इस गठबंधन के बारे में पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री डिएगो ग्राफी ने कहा, "अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की आगामी श्रृंखला में सन मोबिलिटी की स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने के लिये हम उनके साथ भागीदारी कर प्रसन्न हैं। पियाजियो में हम अंतिम मील के परिवहन क्षेत्र को उत्कृष्ट समाधान प्रदान करने में विश्वास करते हैं और हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की पेशकश देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। सन मोबिलिटी के साथ यह भागीदारी सरल, कम लागत वाला और पर्यावरण-हितैषी अंतिम मील का परिवहन प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। सन मोबिलिटी का बैटरी स्वैपिंग समाधान ऊर्जा अवसंरचना की चिंता किये बिना परिवहन की स्थायी पारिस्थितिकी निर्मित करने के लक्ष्य की प्राप्ति में हमारी सहायता करेगा।"

    इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए सन मोबिलिटी के सह-संस्थापक एवं वाइस चेयरमैन चेतन मैनी ने कहा, "पियाजियो के साथ जुड़ना हमारे लिये सुखद है, जोकि वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र का अग्रणी ब्राण्ड है। सन मोबिलिटी में हम मानते हैं कि हमारा ओपन आर्किटेक्चर एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन यात्रियों की अंतिम मील की संपर्कशीलता में सुधार के लिये एक स्मार्ट, किफायती शहरी इलेक्ट्रिक परिवहन समाधान देगा। पियाजियो के अत्याधुनिक उत्पादों के सहयोग से यह गठबंधन इलेक्ट्रिक परिवहन को गति देगा, क्योंकि हम भारतीय बाजार में अपनी अनूठी स्वैपेबल टेक्नोलॉजी का विस्तार करेंगे।"