Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 लाख रुपये की कीमत पर मिलती है यह EV, February 2025 में भी लाइन लगाकर लोगों ने खरीदी, जानें MG ने कैसा किया प्रदर्शन

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:59 AM (IST)

    MG Windsor EV Sales ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। बीते महीने के दौरान कारों की बिक्री पर जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक February 2025 में MG मोटर्स ने कितनी कारों की बिक्री की है। किस सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली किस गाड़ी की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG ने February 2025 में कितनी कारों की बिक्री की है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors के लिए February 2025 का महीना बिक्री के मामले में काफी बेहतर रहा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में कितनी कारों की बिक्री की गई है। किस गाड़ी की फरवरी में सबसे ज्‍यादा मांग रही है। कंपनी की ओर से कौन सी कारों को जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा रहा MG के लिए February 2025

    एमजी मोटर्स के लिए फरवरी 2025 का महीना बिक्री के मामले में काफी बेहतरीन रहा है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुतबिक बीते महीने के दौरान देशभर में 4956 यूनिट्स की बिक्री की गई है।

    ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कैसा रहा प्रदर्शन

    कंपनी की ओर से बीते महीने के दौरान 4956 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर February 2024 में यह संख्‍या 4261 यूनिट्स थी। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने बीते महीने 16 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है।

    किस सेगमेंट की सबसे ज्‍यादा मांग

    एमजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक EV सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग (MG Electric Car) रही है। इस सेगमेंट के वाहनों की कुल बिक्री में 78 फीसदी की हिस्‍सेदारी रही है। जिसमें से सबसे ज्‍यादा मांग MG Windsor EV (EV Sales February 2025) की रही है।

    प्रोडक्‍शन में आई कमी

    एमजी ने जानकारी दी है कि नए मॉडल्‍स के लॉन्‍च की तैयारी के कारण बीते महीने में प्रोडक्‍शन में कमी आई है। ऐसा इसलिए भी हुआ क्‍योंकि कंपनी MG Windsor EV की बढ़ती मांग के कारण उत्‍पादन को स्थिर करने के लिए हलोल प्‍लांट में कुछ बदलाव कर रही थी।

    MG Windsor ने हासिल की उपलब्‍धि

    कंपनी की ओर से 14 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से ऑफर की जाने वाली CUV MG Windsor EV ने हाल में ही नई उपलब्‍धि को हासिल किया है। इस गाड़ी ने 15 हजार यूनिट्स के प्रोडक्‍शन की उपलब्‍धि को फरवरी 2025 में ही हासिल किया है।

    जल्‍द लॉन्‍च होंगी दो कारें

    एमजी की ओर से जल्‍द ही दो कारों को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से MG Cyberster और MG M9 को अगले एक से दो महीनों में लॉन्‍च किया जा सकता है। इन दोनों कारों को पहले ही Auto Expo 2025 में शोकेस किया जा चुका है।