MG Motor ने भारत में StudioZ AR/VR एक्सपीरिएंस सेंटर किया लॉन्च, युवा ग्राहकों के लिए बन रहा आकर्षण का केंद्र
MG StudioZ AR/VR कार लवर्स को नया एक्सपीरिएंय प्रदान करने में मदद करेगा। इसको लेकर कंपनी ने कहा कि MG StudioZ में वर्चुअल रियलिटी/ऑगमेंटेड रियलिटी जोन के साथ एक डिजिटल रनिंग फेस वीडियो वॉल कॉन्फिगरेटर और एक मेगा विजुअलाइजर है। कंपनी अपने MG StudioZ की मदद से हाल ही में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार Comet EV और MG ZS EV जैसी कारों को प्रदर्शित करेगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor India ने देश में अपने पहले डिजिटल स्टूडियो का उद्घाटन किया है, जिसका उद्देश्य कार उत्साही लोगों को आभासी और संवर्धित वास्तविकता का उपयोग करते हुए ब्रांड और इसकी पेशकशों का एक व्यापक अनुभव देना है।
ये स्टूडियो कार लवर्स को AR/VR एक्सपीरिएंय प्रदान करने में मदद करेगा। इसको लेकर कंपनी ने कहा कि MG StudioZ में वर्चुअल रियलिटी/ऑगमेंटेड रियलिटी जोन के साथ एक डिजिटल रनिंग फेस, वीडियो वॉल कॉन्फिगरेटर और एक मेगा विजुअलाइजर है।
MG StudioZ में क्या होगा खास?
कंपनी अपने MG StudioZ की मदद से हाल ही में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार Comet EV और MG ZS EV जैसी कारों को प्रदर्शित करेगी। इसका मुख्स उद्देश्य शहरी गतिशीलता के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन और प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन को प्रदर्शित करना है। इसके अलावा MG StudioZ में कंपनी के मर्चेंडाइज की एक सीरीज भी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि MG Motor India ने इसे सबसे पहले चेन्नई शहर में शुरु किया है।
क्या है कंपनी का प्लान
इस संबंध में एमजी मोटर इंडिया के मार्केटिंग हेड उदित ने कहा, "चेन्नई में एमजी का पहला डिजिटल स्टूडियो डिजिटल इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम एक ऑटो-टेक ब्रांड हैं और स्टूडियोज इस अभिसरण को धाराप्रवाह रूप से प्रतिध्वनित करता है और प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ है।"
मल्होत्रा ने आगे कहा कि ओमनीचैनल ब्रांड की उपस्थिति के बढ़ते महत्व के साथ, स्टूडियोज जैसे डिजिटल इंटरफेस ब्रांड को ग्राहक के करीब लाएंगे और उनके खरीदारी के अनुभव को बढ़ाएंगे।
MG के पास है देश की सबसे अफोर्डेबल EV
हाल ही में कंपनी ने देश की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को पेश किया है। लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक कार की अच्छी बिक्री हुई है। MG इसे इंडियन मार्केट में 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है और ये 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये माइक्रो ईवी तीन वेरिएंट्स- पेस, प्ले और टॉप-ऑफ-द-लाइन प्लस में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।