Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 MG Astor को कंपनी ने किया टीज, नई Hector की तरह मिल सकते हैं ये बड़े अपडेट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 01:56 PM (IST)

    आधिकारिक टीजर को साझा करते हुए कार निर्माता ने अपडेटेड Astor को अपने क्लास की सबसे एडवांस एसयूवी के रूप में डब किया है और ,TechItForward के साथ इसका समर्थन किया है। इस तरह लगता है कि ये कार कनेक्टेड तकनीक फीचर्स से लैस हो सकती है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    2023 Astor teased by MG Motor India expected features design and engine

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 2023 MG Astor को टीज किया है। कंपनी के ये एसयूवी नए अवतार में नजर आ रही है। हाल ही में Astor को नए रंग विकल्पों के साथ पेश करने के बाद कार निर्माता ने इसके साइड प्रोफाइल की एक नई झलक साझा की है। आइए जान लेते हैं कि नए टीजर में क्या कुछ देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 MG Astor में क्या होगा खास

    आधिकारिक टीजर को साझा करते हुए, कार निर्माता ने अपडेटेड Astor को अपने क्लास की सबसे एडवांस एसयूवी के रूप में डब किया है और #TechItForward के साथ इसका समर्थन किया है। इस तरह लगता है कि ये कार कनेक्टेड तकनीक फीचर्स से लैस हो सकती है। MG Astor के अपडेटेड वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की संभावना है। साथ ही इसे फीचर अपडेट भी मिल सकते हैं।

    2023 MG Astor को मिल सकते हैं ये फीचर्स

    MG की ये SUV पहले से ही बहुत सारे फीचर्स से लैस है, जिसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा ये 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एआई-पावर्ड असिस्टेंट और ADAS लेवल-2 सूट से लैस है।

    2023 एमजी एस्टर को हेक्टर फेसलिफ्ट की तरह बदलाव मिल सकते हैं। इसे अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ एक स्मूथ ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा बड़ा 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। अन्य अपडेट की बात करें तो ये स्मार्ट टर्न इंडिकेटर्स, वायरलेस चार्जर और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटों के साथ पेश की जा सकती है।

    2023 MG Astor का इंजन

    Astor का वर्तमान मॉडल 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल पॉवरट्रेन 106.5 hp की शक्ति और 144 Nm का पीक टॉर्क बनाता है, वहीं ये 5-स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट के साथ आता है। इसका अधिक शक्तिशाली टर्बो-पेट्रोल विकल्प 136 hp और 220 Nm का टार्क उत्पन्न करता है और ये 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है।