Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Hector पर मिल रहा खास ऑफर, डिलीवरी में देरी तो मिलेगा इनाम

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 26 Aug 2019 10:08 AM (IST)

    MG Hector के वेटिंग पीरियड से जूझ रहे ग्राहकों के लिए कंपनी खास ऑफर लेकर आई है जिसके तहत ग्राहकों को वेटिंग पीरियड पर फ्री में एक्सेसरीज मिल सकती है ...और पढ़ें

    Hero Image
    MG Hector पर मिल रहा खास ऑफर, डिलीवरी में देरी तो मिलेगा इनाम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Hector के वेटिंग पीरियड से जूझ रहे ग्राहकों के लिए कंपनी खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहकों को हर हफ्ते के वेटिंग पीरियड पर 1,000 प्वाइंट्स मिलेंगे और इनका इस्तेमाल करके डिलीवरी के समय एक्सेसरीज या प्रीपेड मेंटेनेंस पैकेज ले सकेंगे। हालांकि, कंपनी यह ऑफर सिर्फ इसी साल होने वाली कार डीलीवरी के लिए ही दे रही है। भारत में इस कार की 28 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Hector में तीन पावरट्रेन विकल्प - 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन में मौजूदा 451cc, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट दिया गया है, जो 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट में बेल्ट स्टार्टर जनरेटर, एक 48V बैटरी और रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ARAI के मुताबिक Hector hybrid में 15.81 kmpl, पेट्रोल में 14.16 kmpl (मैनुअल) और (DCT) ऑटोमैटिक मॉडल में 13.96 kmpl का माइलेज मिलेगा।

    डीजल मॉडल के लिए MG Hector में फिएट वाला 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड ऑयल बर्नर दिया गया है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और यह ARAI सर्टिफाइड 17.41 kmpl का माइलेज देती है। MG Hector की कीमत 12.18 लाख रुपये (पेट्रोल मैनुअल) से शुरू होती है, जो कि 16.88 लाख रुपये (डीजल मैनुअल) तक जाती है। ये कीमतें एक्स शोरूम हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Kia Seltos का वेटिंग पीरियड पहुंचा 3 महीने तक, जानें क्यों हो रही इतनी हिट

    Hyundai Venue में मिलेगा अब इस कार कंपनी का पावरफुल BS6 डीजल इंजन