Kia Seltos का वेटिंग पीरियड पहुंचा 3 महीने तक, जानें क्यों हो रही इतनी हिट
Kia Seltos को हाल ही में लॉन्च किया गया है और लॉन्च के दिन ही Seltos के चुनिंदा वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos को हाल ही में लॉन्च किया गया है और लॉन्च के दिन ही Seltos के चुनिंदा वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है। इस मिड-साइड कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहले ही 32,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। Kia का कहना है कि वह बुकिंग बंद नहीं करेगी और अब तक Seltos की 5,000 से ज्यादा यूनिट्स बन चुकी हैं। इस एसयूवी की डिमांड इसलिए ज्यादा मानी जा रही है क्योंकि कंपनी ने इसे आकर्षक कीमत 9.59 लाख से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की कीमत में उतारा है। Seltos का भारत में मुकाबला Hyundai Creta, MG Hectos और Tata Harrier से है।
इसकी प्रतियोगिता की तुलना में, Kia Seltos लंबी रेंज की पेशकश कर रही है और इसमें कई इंजन वेरिएंट्स और गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के दो विकल्प और डीजल का एक ही विकल्प दिया है। दूसरी कारों को पछाड़ते हुए Kia Seltos में BS6 मानकों से लैस इंजन दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने प्रत्येक इंजन में मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प रखा है।
इसके अलावा Kia Seltos में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने इनमें वेंटिलेटेड सीटें, एक हेड्स-अप डिस्प्ले, एक बिल्ट-इन एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट, लेदर अपहोलस्ट्री, एक 10.25 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स, मूड-लाइटिंग वाला 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी की बात करें तो Seltos में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट वार्निंग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ हिल-असिस्ट कंट्रोल दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।