Move to Jagran APP

साउथ के फिल्म स्टार Allu Arjun ने खरीदी करोड़ों रुपये दमदार कार

Allu Arjun ने हाल ही में अपनी मल्टी-करोड़ रुपये की Range Rover लग्जरी एसयूवी खरीदी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 08:30 AM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 08:30 AM (IST)
साउथ के फिल्म स्टार Allu Arjun ने खरीदी करोड़ों रुपये दमदार कार
साउथ के फिल्म स्टार Allu Arjun ने खरीदी करोड़ों रुपये दमदार कार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फिल्म स्टार Allu Arjun ने हाल ही में अपनी मल्टी-करोड़ रुपये की Range Rover लग्जरी एसयूवी खरीदी है। एक्टर ने इसकी तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए घोषणा की है कि यह उनकी नई प्राप्ति है। हालांकि जिसके बारे में पता नहीं चल पाया वो तेलुगु फिल्म स्टार द्वारा खरीदा गया कार मॉडल है। Land Rover द्वारा टॉप रेंज एसयूवी Range Rover पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें सबसे पॉपुलर वेरिएंट 3 लीटर, V6 टर्बो डीजल इंजन वाला है।

loksabha election banner

Range Rover इसके अलावा अपनी एसयूवी को 5 लीटर V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी बेचती है। इसकी कीमत 2.14 करोड़ रुपये से 4.64 करोड़ रुपये (ऑन-रोड) हाई परफॉर्मेंस एसवी ऑटोबायोग्राफी लॉन्ग व्हीलबेस ट्रिम तक जाती है। हालांकि, ज्यादातर फिल्म स्टार लॉन्ग व्हील बेस वाले मॉडल का ही चुनाव कर रहे हैं। अगर अल्लू अर्जुन के लग्जरी वाहनों की फ्लीट पर नजर मारें तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी कि फिल्म स्टार ने टॉप-एंड ट्रिम खरीदा हो।

अब अगर इसके इंजन और गियरबॉक्स की बात करें तो ज्यादातर अमीर लोग और फिल्म स्टार इसके सुपर लग्जरी एसयूवी का चुनाव करते हैं। Range Rover लाइन अप 3 लीटर V6 टर्बो डीजल से शुरु होता है जो कि 258 Bhp की पावर और 600 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ज्यादा पावरफुल 4.4 लीटर V8 टर्बो डीजल इंजन 440 Bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन की बात करें तो एंट्री लेवल पेट्रोल मोटर 3 लीटर V6 सुपरचार्ज्ड यूनिट के साथ आता है जो 335 Bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका परफॉर्मेंस मॉडल 5 लीटर V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के साथ आता है जो 543 Bhp की पावर और 625 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन 8 स्पीड ZF टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं और इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ टेर्रेन मोड्स भी मिलते हैं, जिसके चलते मुश्किल सड़क और ऑफ रोड कंडीशन में आसानी से चला जा सकता है।

Range Rover में एयर सस्पेंशन भी शामिल किए गए हैं, जिसकी वजह से इस 5 सीटर एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है। रेगुलर व्हीलबेस और लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल्स भी उपलब्ध हैं। हालांकि, ज्यादा स्पेस के लिए लोग लॉन्ग व्हील बेस वाले मॉडल की खरीदारी करते हैं। बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में Range Rover अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, रणबीर कपूर, अनंत और आकाश अंबानी, आलिया भट्ट और शाहरुख खान के पास भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें:

Maruti की सबसे सस्ती और छोटी SUV इस दिन हो सकती है लॉन्च, हो रहा बेसब्री से इंतजार

नए अवतार में आई Kawasaki Ninja ZX 10R, जानें क्या है खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.