Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की सबसे सस्ती और छोटी SUV इस दिन हो सकती है लॉन्च, हो रहा बेसब्री से इंतजार

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 26 Aug 2019 07:22 AM (IST)

    Maruti S-Presso को 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें इस कार को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maruti की सबसे सस्ती और छोटी SUV इस दिन हो सकती है लॉन्च, हो रहा बेसब्री से इंतजार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki इन दिनों अपनी माइक्रो एसयूवी S-Presso पर काम कर रही है और हाल ही में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti S-Presso को 30 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। बता दें, इस कार को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था और इसे फ्यूचर एस नाम दिया गया था। मारुति की यह एसयूवी बजट सेगमेंट में आएगी और कंपनी इसमें 1.0 लीटर वाला इंजन देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिखने में यह कार पूरी तरह एसयूवी जैसी होगी। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और लीक हुई तस्वीर के आधार पर माना जा रहा है कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स नहीं देगी क्योंकि अभी तक ये व्हील कैप के साथ ही देखी गई है। इसके अलावा इसमें हेलोजन लाइट्स और शार्प हेडलैप्स मिलेंगे। रियर में ब्रेक लाइट्स के साथ स्वेप्टबैक टेललैंप्स देखे जा सकते हैं।

    कंपनी इस नई कार को भी Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाएगी, जो कि हल्का और मजबूत है। इसी प्लेटफॉर्म पर नई वैगनआर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत दूसरी कारें भी बनाई गई है। सेफ्टी के तौर पर कंपनी इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड देगी। ऐसा भी कहा जा रहा है नई छोटी एसयूवी क्रैश टेस्ट के अनुरूप हो सकती है।

    मारुति एस-प्रेसो में BS6 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि नई ऑल्टो K10 में भी मिलता है, लेकिन ऑल्टो के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी प्रीमियम होगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये रखी जा सकती है।

    ये भी पढ़ें:

    अगर ये तीन बातें रखेंगे ध्यान तो हमेशा खरीदेंगे नई की जगह पुरानी कार

    कार चलाते समय कभी न करें ये 3 गलतियां, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है जब्त