Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए अवतार में आई Kawasaki Ninja ZX 10R, जानें क्या है खास

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 05:31 PM (IST)

    कावासाकी मोटर्स ने Kawasaki Ninja ZX 10R को नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नए अवतार में आई Kawasaki Ninja ZX 10R, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी मोटर्स ने 2020 निंजा जेडएक्स-10आर (Ninja ZX-10R) को नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है। अब तक यह बाइक ब्लैक और ग्रीन पेंट स्कीम में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह बाइक गोल्ड हाइलाइट्स के साथ भी आएगी। कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD)रूट के तहत भारत आएगी। इस बाइक में कलर स्कीम के अलावा कोई भी मैकेनिकली बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 998 सीसी का 4 स्ट्रोक इन लाइन फोर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 13,500 आरपीएम पर 203 पीएस की पावर और 11,200 आरपीएम 114.9 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इंजन को क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स में लगाया गया है।

    कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर पर गोल्ड की हाइलाइटिंग फेयरिंग, फ्यूल टैंक और सेक्शन तक फैली हुई है, ये सभी मौजूदा कलर स्कीम को शानदार बनाती हैं। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी 2020 निंजा 400 में भी इसी प्रकार की कलर स्कीम की पेशकश कर रहा है। ZX-10R में एक ओह्लींस इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डेम्पर का उपयोग किया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल शोए सस्पेंशन सेटअप और ड्यूल ब्रेम्बो एम 50 मोनोब्लॉक कैलीपर्स दिए गए हैं।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात की जाए तो 2020 कावासाकी निंजा ZX-10R में शानदार इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में स्पोर्ट-कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, 3 राइडिंग मोड्स, सिक्स-एक्सिस IMU, इंजन ब्रेक कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं। जेडएक्स -10 आर को सिंगल-सीटर वर्जन में स्टेंडर्ड के तौर में पेश किया जाना है।

    इन बाइक्स से हो सकता है मुकाबला

    इस बाइक का मुकाबला डुकाटी पैनिगल वी4, सुजुकी जीएसएक्स-आर1000, होंडा सीबीआर-1000आरआर, यामाहा वाईजेडएफ-आर1, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर और अप्रीलिया आरएसवी4 आरआर से हो सकता है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 13,99,000 रुपये है।

    ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित

    ये भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट