MG Hector को 10000 से ज्यादा ग्राहकों ने किया बुक, जानें कब पहुंचेगी आपके घर?
MG Hector हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है जो MG Motor की भारत में पहली SUV है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Hector भारत में लॉन्च हो गई है। यह MG Motors की भारत में पहली SUV है। कंपनी ने इसे 12.18 लाख की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यानी इसकी कीमत Tata Harrier (12.99 लाख) से भी कम है। इस SUV के बेहतरीर फीचर्स और स्टालिश लुक को देखते हुए इसकी भारत में मांग बढ़ गई है। MG Hector की बुकिंग 4 जून को शुरू हो गई थी। अब तक इस SUV की 10,000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में जो ग्राहक इसकी डिलीवरी को लेकर इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल ज्यादा बुकिंग के चलते इसकी वेटिंग पीरियड बढ़ सकती है। हालांकि, सप्लाई को लेकर कंपनी क्या करेगी यह कहना अभी मुश्किल है।
Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
भारत की पहली इंटरनेट कार
MG Motor ने अपनी MG Hector को भारत की पहली इंटरनेट कार का नाम दिया है।
वॉयस असिस्टेंट
MG Hector में वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप करीब 50 से भी ज्यादा कमांड दे सकते हैं। यानी आप MG Hector की पीछे की सीट पर बैठ कर Hello MG कहते हुए AC की स्पीड को तेज करने के लिए कहते हैं, तो यह कार अपने-आप AC की स्पीड को फुल कर देगी।
i-Smart तकनीक
MG Hector में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें i-Smart टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जो 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें M2M (मोबाइल टू मशीन) एम्बेडेड सिम दी गई है जो 5-G रेडी है हालांकि, जब तक 5G टेक्नोलॉजी नहीं आ जाती तब तक यह 4G पर ही चलेगी।
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
डायमेंशन
MG Hector की लंबाई 4655 मिलीमीटर, ऊंचाई 1760 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है, जो अपने सेगमेंट में Jeep Compass और Tata Harrier जैसी लोकप्रिय SUV से ज्यादा है। वहीं, इसकी चौड़ाई 1835 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 198 मिलीमीटर है।
परफॉर्मेंस और माइलेज
MG Hector में तीन पावरट्रेन विकल्प - 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन में मौजूदा 451cc, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट दिया गया है, जो 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट में बेल्ट स्टार्टर जनरेटर, एक 48V बैटरी और रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ARAI के मुताबिक Hector hybrid में 15.81 kmpl, पेट्रोल में 14.16 kmpl (मैनुअल) और (DCT) ऑटोमैटिक मॉडल में 13.96 kmpl का माइलेज मिलेगा।
डीजल मॉडल के लिए MG Hector में फिएट वाला 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड ऑयल बर्नर दिया गया है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और यह ARAI सर्टिफाइड 17.41 kmpl का माइलेज देती है।
यह भी पढें:
सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण
10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।