Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Hector दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च,कीमत 12.18 लाख से शुरू

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 10:37 AM (IST)

    MG Motor इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपनी Hector SUV को लॉन्च कर दिया है जिसकीशुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये है

    MG Hector दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च,कीमत 12.18 लाख से शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपनी पहली SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी Hector SUV की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये रखी है। यह SUV चार वेरिएंट्स में आती है। इनमें Style, Super, Smart और Sharp शामिल है। इनमें आपको 11 कंफीग्रेशन मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mahindra XUV500, Tata Harrier, Jeep Compass, Hyundai Creta और आने वाली Kia Seltos से होगा। इस SUV में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसका एक्सटीरियर काफी आकर्षक है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। ग्राहक इस SUV को ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

    MG Hector के वैरिएंट्स और कीमत

    जैसा कि हमने आपको बताया कि Hector SUV भारत में Style, Super, Smart और Sharp जैसे चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है। इनके वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत की बात करें तो,

    Style वेरिएंट

    • Petrol MT (पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 12,18,000 रुपये
    • Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 13,18,000 रुपये

    Super वेरिएंट

    • Petrol MT (पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 12,98,000 रुपये
    • Petrol Hybrid MT (पेट्रोल हाईब्रिड मैनुअल ट्रांसमिशन): 13,58,000 रुपये
    • Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 14,18,000 रुपये

    Smart

    • Petrol Hybrid MT(पेट्रोल हाईब्रिड मैनुअल ट्रांसमिशन): 14,68,000 रुपये
    • Petrol DCT: 15,28,000 रुपये
    • Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 15,48,000 रुपये

    Sharp

    • Petol Hybrid MT(पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 15,88,000 रुपये
    • Petrol DCT: 16,78,000 रुपये
    • Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 16,88,000 रुपये

    परफॉर्मेंस और माइलेज

    MG Hector में तीन पावरट्रेन विकल्प - 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन में मौजूदा 451cc, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट दिया गया है, जो 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट में बेल्ट स्टार्टर जनरेटर, एक 48V बैटरी और रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ARAI के मुताबिक Hector hybrid में 15.81 kmpl, पेट्रोल में 14.16 kmpl (मैनुअल) और (DCT) ऑटोमैटिक मॉडल में 13.96 kmpl का माइलेज मिलेगा।

    डीजल मॉडल के लिए MG Hector में फिएट वाला 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड ऑयल बर्नर दिया गया है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और यह ARAI सर्टिफाइड 17.41 kmpl का माइलेज देती है।

    डायमेंशन

    MG Hector की लंबाई 4655 मिलीमीटर, ऊंचाई 1760 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है, जो अपने सेगमेंट में Jeep Compass और Tata Harrier से ज्यादा है। वहीं, इसकी चौड़ाई 1835 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 198 मिलीमीटर है।

    i-Smart तकनीक से है लैस

    MG Hector में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें i-Smart टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जो 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें M2M (मोबाइल टू मशीन) एम्बेडेड सिम दी गई है जो 5-G रेडी है हालांकि, जब तक 5G टेक्नोलॉजी नहीं आ जाती तब तक यह 4G पर ही चलेगी।

    फीचर्स

    यह ओवर-द-एयर अपडेट्स, रिमोट व्हील कंट्रोल, नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंड, E-Call, I-Call, जियोफेंसिंग, स्मार्ट ड्राइव और फाइंड माय कार से कई फीचर्स से लैस है। Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 15,48,000 रुपये।

    Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी पढें:

    सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

    10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

    ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण   

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप