Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले MG Cyberster का आया टीजर, इलेक्ट्रिक सिजर डोर समेत दिखें कई एडवांस फीचर्स

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 02:04 PM (IST)

    MG Cyberster teaser जनवरी 2025 में लॉन्च होने जा रही MG Cyberster के टीजर को कंपनी ने जारी किया है। इसके टीजर में इलेक्ट्रिक सिजर डोर इंटीरियर कंसोल को दिखाया गया है। इसे अगले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में भी पेश किया जा सकता है। इसमें लगी हुई बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 570 किमी तक की रेंज दे सकती है।

    Hero Image
    MG Cyberster Teaser: जनवरी 2025 में लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Select ने अपनी आगामी 'MG Cyberster' एक टीजर पेश किया है। इसे कंपनी साल 2025 के जनवरी में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने वाली है। इसमें नए बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिलेंगे। जिसमें इलेक्ट्रिक सेंसर दरवाजे तक शामिल है। कंपनी ने इसका पहला लुक हाल ही में जारी किया था। आइए जानते हैं कि MG Cyberster किन बेहतरी फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Cyberster: टीजर में क्या दिखा

    एमजी की आगामी Cyberster के टीजर को आज जारी किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक सिजर डोर इंटीरियर कंसोल को दिखाया गया है। यह खुलने पर ऐसे लग रहे हैं जैसे कोई चिड़िया अपने पंखों को खोल रही है। वहीं, इसके दरवाते सिंगल-टच बटन से 5 सेकंड में तेजी से खुलने के साथ ही बंद भी होते हैं। इसके साथ ही इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दरवाज़े पर बिल्ट-इन डुअल रडार सेंसर खुलते समय साइड और ऊपर की तरफ सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसमें एंटी-पिंच बाउंस बैक फीचर भी दिया गया है, जो दरवाजा के बंद होने के समय पर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।

    MG Cyberster

    MG Cyberster: केबिन

    साइबरस्टर के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कई कंट्रोल और तीन रैप अराउंड डिजिटल डिस्प्ले के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील देखने के लिए मिल सकती है। इसके अलावा, सेंटर कंसोल में एक एक्स्ट्रा स्क्रीन के साथ रूफ मैकेनिज्म, ड्राइव सिलेक्टर और HVAC कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन भी दिया जा सकता है।

    MG Cyberster: फीचर्स

    दो सीटर साइबरस्टर में दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने के लिए मिल सकता है, जिनमें से हर एक एक्सल को पावर देगी और सभी पहियों को पावर भी देगी। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसमें मिलने वाली बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 570 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसमें लगा हुआ मोटर 528 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क जनरेट करताहै। कंपनी का कहना है कि उनकी यह कार महज 3.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है।

     MG Cyberster

    क्या है MG Select?

    एमजी साइबरस्टर के साथ JSW एमजी मोटर इंडिया प्रीमियम गाड़ियों के सेगमेंट में अपनी एंट्री करने जा रही है। एमजी सिलेक्ट के जरिए कंपनी अपनी पहचान लग्जरी सेगमेंट बनाने जा रही है। इसके तहत एमजी साइबरस्टर सहित अगले दो वर्षों में चार नए इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना है।

    यह भी पढ़ें- साल के अंत में Honda की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, 1.14 लाख रुपये तक की मिल रही छूट