Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंत में Honda की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, 1.14 लाख रुपये तक की मिल रही छूट

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 11:44 AM (IST)

    Honda Cars discounts 2024 दिसंबर 2024 में होंडा कंपनी अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर की लिस्ट में होंडा सिटी होंडा एलिवेट होंडा सिटी हाइब्रिड और सेकंड-जेन होंडा अमेज शामिल है। इनमे से सबसे ज्यादा डिस्काउंट होंडा सिटी के पांचवे जनरेशन पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि होंडा अपने इन मॉडलों पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

    Hero Image
    दिसंबर 2024 में Honda की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 खत्म होने वाला है। साल आखिरी महीने में बहुत सी कार निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में कई कारों पर साल के अंत में भारी छूट की पेशकश कर रही हैा। होंडा ने भी अपनी गाड़ियों पर दिसंबर 2024 में ऑफर पेश किए हैं, जो होंडा सिटी, होंडा एलिवेट, होंडा सिटी हाइब्रिड और सेकंड-जेन होंडा अमेज है। आइए जानते हैं कि इन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Second-gen Honda Amaze

    • हाल ही में होंडा ने अमेज की तीसरी जनरेशन को भारत में लॉन्च किया है। वहीं, अब इसके सेकंड-जेन अमेज पर कंपनी कई ऑफर दे रही है।
    • सब-4 मीटर सेडान अमेज के टॉप-स्पेक VX वेरिएंट पर कुल 1.12 लाख रुपये की छूट मिल रही है।
    • इसके बेस-स्पेक E और मिड-स्पेक S वेरिएंट पर क्रमशः 62,000 रुपये और 72,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है।
    • दूसरी जनरेशन अमेज की भारतीय बाजार में कीमत 7.05 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये के बीच है।

    Honda City Hybrid

    • होंडा सिटी हाइब्रिड के दोनों वेरिएंट पर कुल 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड 19 लाख रुपये से लेकर 20.55 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

    Fifth-Gen Honda City

    • होंडा सिटी सेडान के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर कुल 1.14 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • होंडा अपने सभी मॉडलों में से सिटी पर सबसे ज्यादा ऑफर दे रही है।
    • इसके अलावा कंपनी इसके बाकी सभी वेरिएंट पर 94,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
    • भारत में होंडा सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख रुपये तक है।

    Honda Elevate

    • होंडा एलिवेट के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर कुल 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • वहीं, इसके बाकी सभी वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
    • इसके अलावा, कंपनी सीमित रन वाले एपेक्स एडिशन पर  65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
    • भारतीय बाजार में इसकी 11.69 लाख रुपये से 16.43 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत है।

    यह भी पढ़ें- भारत में 360 डिग्री कैमरा से लैस 10 सबसे सस्ती कारें, लिस्ट में Maruti Baleno, Mahindra XUV 3XO शामिल