Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    March में खरीदें MG की कारें, मिल रहा 5.50 लाख रुपये बचाने का मौका, जानें किस गाड़ी पर कितना है Discount Offer

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 11:59 AM (IST)

    MG Cars March 2025 Discount Offers ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगर आप इस महीने कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस पर सबसे ज्‍यादा बचत की जा सकती है। किस गाड़ी पर March 2025 में कितना Discount Offer किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG मोटर्स की कारों पर इस महीने कितनी होगी बचत। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से कई सेगमेंट में ICE और EV कारों की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। कंपनी की अगर किसी गाड़ी को आप March 2025 में खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस महीने किस गाड़ी पर कितनी बचत (MG Cars March 2025 Discount Offers) की जा सकती है। एमजी की ओर से इस महीने किस गाड़ी पर कितना Discount Offer किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW MG Comet EV पर कितना Discount Offer

    देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार को JSW MG की ओर से Comet EV के तौर पर ऑफर किया जाता है। अगर आप March 2025 में इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो अधिकतम 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह बचत इसके 2024 में बने मॉडल्‍स पर दी जा रही है। इसके अलावा अगर 2025 की बनी यूनिट को खरीदा जाता है तो कंपनी की ओर से अधिकतम 40 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    JSW MG Astor पर भी होगी बचत

    JSW MG मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर एस्‍टर को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी को March 2025 में खरीदने पर अधिकतम 1.45 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह ऑफर इसके 2024 में बनी यूनिट्स पर दिया जा रहा है। अगर आपको 2025 में बनी यूनिट्स को खरीदना है तो इस महीने अधिकतम 70 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    JSW MG Hector पर मिलेगा कितनी बचत का मौका

    एमजी मोटर्स की ओर से पांच, छह और सात सीटों के विकल्‍प के साथ JSW MG Hector को भारतीय बाजार में लाया जाता है। बेहतरीन फीचर्स और इंजन विकल्‍प के साथ आने वाली इस एसयूवी पर March 2025 में सबसे ज्‍यादा बचत का मौका दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से Hector Diesel की 2024 की यूनिट्स पर 1.95 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस एसयूवी की 2025 यूनिट्स पर भी 70 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।

    MG ZS EV पर भी मिलेगा डिस्‍काउंट

    एमजी की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर MG ZS EV की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी को March 2025 में खरीदने पर अधिकतम 2.05 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। इस एसयूवी की 2025 यूनिट्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है।

    MG Gloster पर सबसे ज्‍यादा ऑफर

    एमजी की ओर से फुल साइज एसयूवी के तौर पर MG Gloster की बिक्री की जाती है। इस महीने इस एसयूवी को खरीदने पर आपको 5.50 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। यह ऑफर इसकी 2024 की यूनिट्स पर मिल रहा है। 2023 की बची हुई यूनिट्स को इस महीने खरीदने पर आपको एक लाख रुपये तक ज्‍यादा की बचत हो सकती है। एसयूवी के 2025 में बनी हुई यूनिट्स को खरीदने पर इस महीने चार लाख रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।

    इन कारों पर नहीं मिलेगा ऑफर

    जानकारी के मुताबिक JSW MG की ओर से सिर्फ एक कार पर March 2025 में किसी भी तरह का Discount Offer नहीं दिया जा रहा है। जिस कार पर इस महीने किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जा रहा है उसमें JSW MG Windsor शामिल है।