MG मोटर्स की कारों को खरीदने पर होगी तीन लाख रुपये से ज्यादा की बचत, GST में बदलाव के बाद कीमत हुई कम
MG Cars price ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों की कीमत में लाखों रुपये कम किए गए हैं। जीएसटी में बदलाव के बाद एमजी की कारों की कीमत में कितनी कमी की गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से बिक्री के लिए ICE से लेकर EV सेगमेंट में कई वाहनों को उपलब्ध करवाया जाता है। अब निर्माता की ओर से जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत में कमी की गई है। निर्माता की ओर से किन कारों की कीमत में कितनी कमी की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG मोटर्स ने कीमत में की कमी
एमजी मोटर्स की ओर से अपनी कारों की कीमत को कम किया गया है। ऐसा जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद किया गया है। जिससे लोगों को लाखों रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है।
किन कारों की कीमत हुई कम
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एमजी की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली हेक्टर, एस्टर और डी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली ग्लॉस्टर की कीमत को कम किया गया है। सबसे ज्यादा बचत MG Gloster पर हो सकती है।
कितनी कम हुई कीमत
एमजी ने MG Astor की कीमत में 54 हजार रुपये कम किए हैं। MG Hector की कीमत में 1.49 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। वहीं MG Gloster की कीमत में 3.04 लाख रुपये तक कम हुए हैं।
किस पर कितना टैक्स
MG Astor पर जीएसटी की दरों में बदलाव की घोषणा से पहले 45 फीसदी जीएसटी लिया जा रहा था। MG Hector के पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स पर 45 और डीजल इंजन वाले वेरिएंट्स पर 50 फीसदी जीएसटी ली जा रही थी। MG Gloster पर भी 50 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जा रहा था। लेकिन अब इन सभी एसयूवी पर 40 फीसदी जीएसटी की दर से टैक्स लिया जाएगा। जिस कारण कीमतों में लाखों रुपये तक कम हुए हैं।
अधिकारियों ने कही यह बात
एमजी मोटर इंडिया के सीओओ विजय रैना ने कहा कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने का सरकार का फैसला एक अच्छा कदम है जो कार खरीदारों के लिए सामर्थ्य की चुनौती का सीधा समाधान करता है और सकारात्मक उपभोक्ता भावना का निर्माण करता है। अपने एसयूवी पोर्टफोलियो में इस सुधार का पूरा लाभ प्रदान करके, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ग्राहक इस बदलाव का तत्काल लाभ उठाएँ। ऐसे समय में जब मांग में वृद्धि होने वाली है, खासकर त्योहारी सीज़न के आसपास, हमारा ध्यान अपनी एसयूवी - एस्टोर, हेक्टर और ग्लोस्टर - को अधिक सुलभ और आकर्षक बनाने पर है। केवल लाभ प्रदान करने से कहीं अधिक, यह कदम विश्वास को मजबूत करता है, आसान स्वामित्व को सक्षम बनाता है, और अधिक ग्राहकों को एमजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।