MG मोटर्स EV पर कर रही फोकस, ग्लोबल स्तर पर अगले दो साल में कर रही 13 नई कार लॉन्च करने की तैयारी
MG Motors EV भारत सहित एमजी मोटर्स दुनिया के कई देशों में वाहनों की बिक्री करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से ईवी सेगमेंट में कई नए उत्पादों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। ग्लोबल स्तर पर निर्माता कितने वाहनों को लॉन्च करेगी। क्या इनको भारत में भी ऑफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री दुनिया के कई देशों में करती है। निर्माता की ओर से ICE से लेकर EV सेगमेंट में वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की योजना अगले कुछ सालों में नए ईवी वाहनों को लॉन्च करने की है। इस पर और क्या जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG मोटर्स करेगी नए वाहन लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर्स की ओर से ग्लोबल स्तर पर नए वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से नए वाहनों को ईवी तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इनमें रेंज एक्सटेंडर और प्लग इन हाइब्रिड तकनीक वाले वाहन भी शामिल होंगे।
कितने वाहन होंगे लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर्स की ओर से अगले दो सालों में 13 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए निर्माता चीन की SAIC की तकनीक और आपूर्ति श्रृंखला का उपयोग कर सकती है।
होगा बड़ा निवेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर्स 13 नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ा निवेश भी करेगी। जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से NEV सेगमेंट के नए वाहनों के लिए करीब 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जा सकता है।
कब से शुरू होंगे लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर्स की ओर से नई रणनीति के तहत पहले वाहन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत MG4 को इलेक्ट्रिक हैचबैक के तौर पर 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
क्या भारत में भी होंंगी लॉन्च
निर्माता की ओर से इन वाहनों को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। लेकिन भारत में नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से एमजी मोटर इंडिया को भारत में भी ईवी सेगमेंट के वाहनों के लिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है उसे देखते हुए निर्माता की ओर से ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किए जाने वाले नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।