पलक झपकते ही हवा से बातें करने लगती है ये कार, कीमत और फीचर जानकर रह जाएंगे हैरान
केबिन के अंदर मानक सुविधा के रुप में पावर सीटें पावर आईआरवीएम डैशबोर्ड में एएमजी बैजिंग और सेंटर कंसोल के साथ-साथ हेडरेस्ट में उभरा हुआ एएमजी शामिल है। कार के फ्रंट को काफी बढ़िया से बनाया है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। नॉर्मल स्पीड वाली कार तो आपने सड़को पर चलती हुई आमतौर पर देखी होगी। लेकिन हाई स्पीड वाली कार को देखने के लिए आंखें तरस जाती हैं। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां आम तौर पर तेज रफ्तार कारें सड़कों पर दिखाई दे जाती है। अधिकतर बार सड़कों पर तेज रफ्तार की कारें दुबई में देखने को मिल जाती है पर आज हम आपको हाई स्पीड वाली कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो क्या सच में दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक है। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ और कितनी खास है।
स्टाइलिश लुक के साथ आई है
Mercedes-Benz लेटेस्ट AMG A45 S को काफी स्टाइलिश लुक के साथ लेकर आई है। हालांकि यह एक छोटी 4 - डोर हैचबैक की तरह लगती है, लेकिन इसकी कीमत 92.50 लाख रुपये है। इसकी कीमत इसलिए इतनी अधिक है क्योंकि यह सामान्य कैटेगरी से बिल्कुल अलग है।
इंजन
Mercedes-AMG A45 S में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 415 बीएचपी और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और मर्सिडीज के 4Matic+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इतना ही नहीं ये कार केवल 3.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
फीचर्स
आपको बता दें, ये कार अपडेटेड वर्जन के साथ आती है। इसमें और ग्रिल, रीप्रोफाइल टेललाइट्स, एएमजी पहियों और रूफ स्पॉइलर की विशेषता वाले नए डिजाइन वाले फ्रंट फेशिया के साथ आती है। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ आती है; एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दूसरा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जो नए MBUX सिस्टम पर चलती है। इसमें टच कंट्रोल के साथ एक नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड मर्सिडीज मी वॉयस असिस्टेंट और कीलेस गो आदि मिलता है।
इंटीरियर
केबिन के अंदर मानक सुविधा के रुप में पावर सीटें, पावर आईआरवीएम, डैशबोर्ड में एएमजी बैजिंग और सेंटर कंसोल के साथ-साथ हेडरेस्ट में उभरा हुआ एएमजी शामिल है। कार में नए स्टीयरिंग के लिए कैपेसिटिव टच कंट्रोल हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay/Android Auto से लैस है। जबकि USB पोर्ट से चार्ज को 20 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।
A45 का बॉडी स्टाइल काफी स्टाइलिश
कार के फ्रंट को काफी बढ़िया से बनाया है। फ्रंट बैज के बीच में फिट किया है जबकि फ्रंट एंड को एएमजी- रेडिएटर डिजाइन और हैडलैंप के साथ स्टाइलिश बनाया गया है। A45 का बॉडी स्टाइल के मामले में कोई वास्तविक प्रतिद्वंद्वी नहीं है लेकिन कीमत के मामले में इसकी टक्कर ऑडी S5 स्पोर्टबैक और बीएमडब्ल्यू M340i से है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।