Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz कारों की कीमतों में होगी 2 लाख से लेकर 12 लाख तक बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से होगा लागू

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 03:47 PM (IST)

    तीन महीने में यह दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है। कंपनी ने कहा कि कंपनी के मॉडल रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 1 अप्रैल 2023 से 5 फीसदी तक बढ़ जाएगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    2 लाख से लेकर 12 लाख तक महंगी हो जाएंगी कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप Mercedes-Benz की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको शौक थोड़ा महंगा होने वाला है। क्योंकि, कंपनी अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि वाहन निर्माण में लगने वाली इनपुट कॉस्ट की बढ़ोतरी की वजह से ये फैसला लिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल में तीसरी बार बढ़ रही कीमतें

    तीन महीने में यह दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है। कंपनी ने कहा कि कंपनी के मॉडल रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 1 अप्रैल 2023 से 5 फीसदी तक बढ़ जाएगी।

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने न्यूज एजेंसकी को बताया कि कंपनी यूरो पर नजर रख रही है और पिछले कुछ महीनों में रुपये में इसके मुकाबले गिरावट आई है। जिसकी वजह से भारत में पूरा बिजनेस मॉडल पर प्रभाव पड़ा है।

    2 लाख से लेकर 12 लाख तक महंगी हो जाएंगी कारें

    अप्रैल से कंपनी की ए-क्लास लिमोसिन की कीमतों में 2 लाख रुपये और जीएलए एसयूवी की टॉप-एंड एस 350डी लिमोसिन के लिए 7 लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी, जबकि टॉप-एंड मर्सिडीज मेबैक एस 580 में ए कीमत में 12 लाख रुपये की बढ़ोतरी देखी जाएगी।

    आपको जानकारी के लिए बता दें, मर्सिडीज द्वारा बेची जाने वाली अधिकतक कारों को लोग लोन पर खरीदते हैं। ऐसे में कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को अपने ईएमआई में दो हजार रुपये लेकर 3 हजार रुपये तक फर्क देखने को मिलेगा।

    कंपनी का बयान

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने एक बयान में कहा, "इनपुट लागतों में लगातार हो रही बढ़त और लॉजिस्टिक लागत में हुई वृद्धि की वजह से कंपनी के ऑपरेशन कॉस्ट पर बहुत दबाव बन रहा है। इस वजह ने मर्सिडीज-बेंज को अपने पूरे मॉडल रेंज के एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है, ताकि एक स्थायी और लाभदायक बिजनेस कोआगे बढ़ाया जा सके।"