Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    McLaren ने पेश की W1 हाइपर कार, 2.7 सेकेंड में पकड़ती है 0-100 की रफ्तार

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 09:15 AM (IST)

    ब्रिटेन की सुपर कार निर्माता Mc Laren की ओर से नई हाइपर कार W1 को पेश (McLaren Unveil New W1 Hyper Car) कर दिया गया है। कंपनी की इस गाड़ी में कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह का डिजाइन इसमें दिया गया है। किस तरह के फीचर्स को इस Hypercar में McLaren की ओर से दिया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    McLaren की ओर से नई हाइपर कार के तौर पर W1 को पेश किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सुपरकार निर्माता McLaren की ओर से ग्‍लोबल स्‍तर पर नई Hyper Car W1 को पेश कर दिया गया है। कंपनी की इस सुपरकार में कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स और डिजाइन के साथ इस गाड़ी को लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    McLaren लाई W1 Hyper Car

    मैक्‍लॉरेन की ओर से नई हाइपर कार के तौर पर W1 को पेश कर‍ दिया गया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे ताकतवर गाड़ी के तौर पर पेश की गई है। इसे F1 और P1 के उत्‍तराधिकारी के तौर पर पेश किया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    कंपनी की ओर से इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ नया MHP-8 इंजन दिया है। इस इंजन को चार हजार सीसी की क्षमता के साथ V8, ट्विन टर्बोचार्ज के साथ लाया गया है। जिससे कार को 918 बीएचपी की पावर मिलती है। जो कंपनी की किसी भी अन्‍य कार के मुकाबले सबसे ज्‍यादा है। इसमें लगी मोटर से मिलने वाली पावर के बाद यह संयुक्‍त तौर पर 1258 बीएचपी की पावर और 1340 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ गाड़ी को 8 स्‍पीड ड्यूल क्‍लच ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है।

    कितनी है स्‍पीड

    कंपनी के मुताबिक इसे 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 2.7 सेकेंड और 0-200 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 5.8 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्‍पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    कैसे हैं फीचर्स

    मैक्‍लॉरेन की ओर से W1 Hyper Car में थ्री डी प्रिंटेड और टाइटेनियम सस्‍पेंशन को दिया है। इसके साथ ही इसमें कम वजन वाले कार्बन फाइबर जैसे मेटिरियल का उपयोग किया गया है। कंपनी की ओर से इसे काफी बेहतरीन एयरोडायनैमिक्‍स के साथ बनाया है। इसके साथ ही इसमें ऑरेंज के साथ ब्‍लैक रंग का उपयोग किया गया है। इंटीरियर में भी ड्यूल टोन का उपयोग किया गया है। इसमें फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और इंफोटेनमेंट सिस्‍टम को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    जानकारी के मुताबिक कंपनी इस‍ सुपर कार की सिर्फ 399 यूनिट्स का ही उत्‍पादन करेगी। ऐसे में बेहद खास लोगों के लिए बनाई जाने वाली इस कार की कीमत दो लाख पाउंड है, जो भारतीय रुपये में करीब 21 करोड़ रुपये के आस-पास होती है।