Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti XL6 अब पहले से और भी बेहतर, तीसरी रो में मिले ये 5 नए फीचर्स, क्‍या कीमत में हुआ बदलाव?

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:59 AM (IST)

    Maruti XL6 देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से अपनी कारों को लगातार अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में अब Maruti XL6 को भी अपडेट किया गया है। इस एमपीवी में किस तरह के अपडेट किए गए हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti XL6 में किस तरह के अपडेट किए गए हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही है। इसी क्रम में Maruti Ertiga के बाद अब Maruti XL6 को भी अपडेट किया गया है। इस एमपीवी में किस तरह के फीचर्स को अपडेट किया गया है। अब इसकी क्‍या कीमत है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti XL6 हुई अपडेट

    मारुति की ओर से एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti XL6 को अपडेट किया गया है। अपडेट के साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिससे यह पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गई है।

    क्‍या मिला अपडेट

    जानकारी के मुताबिक मारुति की ओर से XL6 में अब नए डिजाइन का रियर स्‍पॉयलर दिया गया है। इसके साथ ही इसके किनारों पर काले रंग के इंसर्ट्स दिए गए हैं जो देखने में काफी स्‍पोर्टी लग रहे हैं। इसके अलावा इंटीरियर में भी दूसरी रो में दिए जाने वाले एसी वेंट्स को हटाया गया है। इसके अलावा तीसरी रो वालों के लिए भी एसी वेंट्स के साथ ब्‍लोअर की स्‍पीड कंट्रोल को दिया गया है। एमपीवी में अपडेट के साथ दूसरी रो वालों के लिए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इसी तरह तीसरी रो में भी इस फीचर को दिया गया है।

    इंजन में हुआ बदलाव?

    मारुति की ओर से इस एमपीवी के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और सीएनजी इंजन दिया जा रहा है। इस इंजन से एमपीवी को 102 बीएचपी की पावर और 136.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके साथ पांच स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प दिए जाते हैं।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से इस एमपीवी को 11.93 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है।

    किनसे है मुकाबला

    मारुति की ओर से XL6 को एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा है। छह सीटों वाली किसी भी एमपीवी को बाजार में ऑफर नहीं किया जाता। लेकिन कीमत के मामले में इसे Maruti Ertiga, Kia Carens Clavis, Renault Triber से मुकाबला करना होता है।

    comedy show banner
    comedy show banner