Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महंगा हो गया Maruti Wagon R को खरीदकर घर लाना, किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत, अब किस कीमत पर मिलेगी गाड़ी, पढ़ें खबर

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    Maruti Wagon R Price Hike प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। Dzire और Swift के बाद हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Wagonr को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की है। किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Wagon R को खरीदना महंगा हो गया है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Hatchback सेगमेंट में लंबे समय से ऑफर की जाने वाली Maruti Wagon R की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। नई जेनरेशन Dzire और Swift के बाद अब Wagon R की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है। किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया गया है। अब इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा हुआ Maruti Wagon R को खरीदना

    मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Wagon R को खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी फरवरी 2025 में की गई है और इसे आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट किया गया है।

    पहले ही दी गई थी जानकारी

    मारुति सुजुकी ओर से साल 2024 के आखिर में ही कीमतों को बढ़ाने की जानकारी दे दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि वह नए साल में अपने पोर्टफोलियो की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। लेकिन यह बढ़ोतरी अलग अलग गाड़ी पर अलग अलग होगी। जिसके बाद अब फरवरी में कीमतों को बढ़ाया गया है।

    कितनी बढ़ी कीमत

    जानकारी के मुताबिक मारुति की ओर से अपनी Wagon R की कीमत में 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की ओर से अलग अलग वेरिएंट की कीमतों को एक समान बढ़ाने की जगह अलग अलग बढ़ाया है।

    किन वेरिएंट्स की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

    मारुति की ओर से VXI 1.0 AGS, ZXI 1.2 AGS, ZXI+ 1.2 AGS और ZXI+ AGS ड्यूल टोन वेरिएंट्स की कीमत में 15 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। अन्‍य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

    किस कीमत पर मिलेगी गाड़ी

    मारुति की ओर से वैगन आर के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा VXI की कीमत 6.09 लाख रुपये, ZXI की कीमत 6.38 लाख रुपये, LXI CNG 6.54 लाख रुपये, VXI AGS 6.59 लाख रुपये, ZXI+ 6.85 लाख रुपये, ZXI AGS 6.88 लाख रुपये, VXI CNG 6.99 लाख रुपये और ZXI+ AGS 7.35 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत पर मिलेगी।

    किनसे है मुकाबला

    मारुति वैगन आर को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी का बाजार में मुकाबला Maruti Celerio, S Presso, Renault Kwid, Hyundai Grand Nios i10 जैसी हैचबैक कारों के साथ ही Nissan Magnite, Renault Kiger और Tata Punch जैसी एसयूवी के साथ भी होता है।