Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift 2024 का 9 मई को लॉन्‍च कंफर्म, वेरिएंट, फीचर्स, इंजन और रंग पर मिली ये जानकारी

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:59 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से 9 मई 2024 को नई Swift 2024 को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई है। किन फीचर्स के साथ और कितने दमदार इंजन के साथ कंपनी की ओर से इस हैचबैक को भारत में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Swift 2024 को 9 मई 2024 को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली Maruti Suzuki Swift के Facelift वर्जन को कंपनी 9 मई 2024 को लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है। किन फीचर्स और कितने दमदार इंजन के साथ कंपनी की नई Swift 2024 आ सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च की तारीख की हुई घोषणा

    Maruti Suzuki ने अपनी हैचबैक कार Swift 2024 को लॉन्‍च करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कंपनी की ओर से भेजे गए मीडिया इनवाइट में जानकारी दी गई है कि इस गाड़ी को 9 मई 2024 को दोपहर 12 बजे के बाद लॉन्‍च किया जाएगा। इस लॉन्‍च के कार्यक्रम को कंपनी की ओर से लाइव भी किया जाएगा।

    कितना दमदार इंजन

    नई Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। पुरानी स्विफ्ट के चार सिलेंडर इंजन की जगह नई स्विफ्ट को तीन सिलेंडर इंजन के साथ लाया जाएगा। नए जेड सीरीज 1197 सीसी के माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से गाड़ी को 81.6 पीएस की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसे सिर्फ 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किया जाएगा। इसके एएमटी वेरिएंट पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- Mileage के मामले में भी बेहतर होगी नई Maruti Swift 2024, जानें पुरानी जेनरेशन के मुकाबले कैसी होगी नई गाड़ी

    कितना होगा एवरेज

    जानकारी के मुताबिक नई Swift 2024 को एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। स्विफ्ट की पुरानी जेनरेशन के मुकाबले यह आंकड़ा 14 से 15 फीसदी तक ज्‍यादा होगा। पुरानी जेनरेशन स्विफ्ट के मुकाबले नई स्विफ्ट का एवरेज 3.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक ज्‍यादा हो सकता है।

    मिल सकते हैं ये फीचर्स

    2024 Swift में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से हैचबैक के नए वर्जन में नौ इंच का स्‍मार्ट प्‍ले प्रो इंफोटेनेमेंट सिस्‍टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें आर्कमिस म्‍यूजिक, वायरलेस चार्जर, एलईडी लाइट्स और छ‍ह एयरबैग को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया जा सकता है। इसके कुछ वेरिएंट्स में ऑटो क्‍लाइमेट एसी, रियर एसी वेंट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्‍टार्ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल को भी दिया जा सकता है।

    कितने वेरिएंट में होगी लॉन्‍च

    जानकारी के मुताबिक नई Swift 2024 को कंपनी की ओर से पांच वेरिएंट में ऑफर किया जा सकता है। इनमें LXI, VXI, VXI (O), ZXI, ZXI+ शामिल हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट को ही ड्यूल टोन पेंट स्‍कीम में लाया जाएगा। बाकी सभी वेरिएंट्स में कंपनी सिंगल टोन पेंट स्‍कीम को ही ऑफर कर सकती है।

    कितनी होगी कीमत

    कंपनी की ओर से इस गाड़ी की कीमत की जानकारी भी 9 मई 2024 को लॉन्‍च के समय ही दी जाएगी। लेकिन मौजूदा स्विफ्ट की कीमत के मुकाबले नई Swift 2024 की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल एक मई 2024 को ही कंपनी ने नई स्विफ्ट के लिए बुकिंग को शुरू किया है।

    यह भी पढ़ें- April 2024 में मारुति ने बेच दीं 1.68 लाख से ज्‍यादा कारें, जानें किस सेगमेंट की रही सबसे ज्‍यादा मांग