Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    April 2024 में मारुति ने बेच दीं 1.68 लाख से ज्‍यादा कारें, जानें किस सेगमेंट की रही सबसे ज्‍यादा मांग

    Updated: Thu, 02 May 2024 09:00 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने April 2024 के दौरान 1.68 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री की है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। इसके साथ ही बीते महीने में किस सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग दर्ज की गई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    मारुति ने April 2024 के दौरान कुल 1.68 लाख कारों की बिक्री की है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने April 2024 के दौरान सबसे ज्‍यादा वाहनों की बिक्री की है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने में कंपनी ने कुल कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। किस सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    April 2024 बिक्री के मामले में कैसा रहा

    मारुति सुजुकी के लिए April 2024 बिक्री के मामले में अच्‍छा रहा। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने में कंपनी ने कुल 1.68 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 137952 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि 22160 यूनिट्स वाहनों का एक्‍सपोर्ट किया गया है।

    ईयर बेसिस पर कैसा रहा प्रदर्शन

    कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल 168089 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जबकि साल 2023 के अप्रैल में कंपनी की बिक्री 160529 यूनिट्स की रही थी। यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी ने घरेलू बाजार में 137952 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि अप्रैल 2023 में यह संख्‍या 137320 यूनिट्स की थी। कंपनी ने इस साल अप्रैल में 2496 यूनिट्स एलसीवी सेगमेंट में बिक्री की, जबकि पिछले साल यह संख्‍या 2199 यूनिट्स की थी। अप्रैल 2024 में कंपनी ने अन्‍य ओईएम को 5481 यूनिट्स वाहन दिए, जबकि पिछले साल यह संख्‍या 4039 यूनिट्स थी। एक्‍सपोर्ट के मामले में भी इस साल कंपनी ने अप्रैल महीने में 22160 यूनिट्स वाहन कई देशों में भेजे। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्‍या 16971 यूनिट्स की थी।

    यह भी पढ़ें- April 2024 का महीना Tata Motors के लिए रहा बेहतरीन, 30 दिन में हुई 47 हजार से ज्‍यादा गाड़ियों की बिक्री

    किस सेगमेंट में कैसी रही बिक्री

    कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल अप्रैल महीने में मिनी सेगमेंट में कंपनी ने ऑल्‍टो और एस प्रेसो की कुल बिक्री 11519 यूनिट्स रही। कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट में कंपनी ने Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, WagonR की कुल 56953 यूनिट्स की बिक्री की। मिड साइज सेडान Ciaz की अप्रैल 2024 में कुल 867 यूनिट्स की बिक्री हुई। यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में कंपनी ने Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, XL6 की 56553 यूनिट्स की बिक्री की है। इको वैन की 12060 यूनिट्स की बिक्री अप्रैल 2024 में हुई है।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    कंपनी की ओर से एरिना और नेक्‍सा डीलरशिप के जरिए कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से सबसे सस्‍ती कार के तौर पर Alto और S-Presso को ऑफर किया जाता है। इनके अलावा कंपनी Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, WagonR, Ciaz, Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, XL6 और Eeco को ऑफर करती है।

    यह भी पढ़ें- मारुति ने शुरू कर दी नई Swift 2024 के लिए बुकिंग, जानें कब हो सकती है लॉन्‍च