Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदने जा रहे हैं कार, तो देखें मार्च महीने में धुंआधार बिकने वाली टॉप 10 कारें

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 08:52 AM (IST)

    मार्च 2019 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti Suzuki की 8 कारें शामिल हैं। वहीं टॉप-10 में Hyundai की दो कारों को मिली जगह।

    खरीदने जा रहे हैं कार, तो देखें मार्च महीने में धुंआधार बिकने वाली टॉप 10 कारें

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki की मार्च 2018 के मुकाबले मार्च 2019 में बिक्री सपाट रही है। मार्च 2018 के मुकाबले मार्च 2019 में Nexa मॉडल्स की बिक्री में 6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इसके बावजूद भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने कुल बाजार का 50.5 फीसद हिस्सा अपने नाम किया। वहीं, मार्च महीने में Hyundai की बिक्री में भी 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इसका एक बड़ा कारण Grand i10 का सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में बाहर होना है। मार्च 2019 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) का एक तरफा दबदबा देखने को मिला। 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की 8 कारें शामिल हैं। वहीं, इस लीग में Hyundai की दो कारें भी शामिल हैं। आज हम आपको मार्च 2019 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Dzire

    Maruti Suzuki की Dzire मार्च 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मार्च महीने में Dzire की 19,935 कारें भारतीय बाजार में बिकीं।

    Maruti Suzuki Baleno

    Dzire के बाद Baleno दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मार्च 2019 में Baleno की 17,264 बाजार में बिकीं।

    Maruti Suzuki Alto

    मार्च 2019 में Alto की 16,826 बाजार में बिकीं। हालांकि, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में यह तीसरे नंबर पर आ गई है।

    Maruti Suzuki Wagon R

    Alto के बाद Maruti Wagon R को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। मार्च 2019 में Wagon R की 16,152 कारें बाजार में बिकी हैं।

    Maruti Suzuki Swift

    सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Swift पांचवे नंबर पर है। मार्च 2019 में Swift की 14,218 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    Maruti Suzuki Vitara Brezza

    मार्च 2019 में Vitara Brezza के 14,181 यूनिट्स बिके। सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में यह छठे स्थान पर रही।

    Hyundai Elite i20

    टॉप-7 में मारुति के अलावा Hyundai दूसरी ऐसी निर्माता है, जिसकी Elite i20 को ग्राहकों ने पसंद किया। Elite i20 की मार्च 2019 में 12,172 कारें बिकीं।

    Maruti Suzuki Celerio

    Celerio सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सातवें स्थान पर है। मार्च महीने में इसकी 11,807 कारें बाजार में बिकीं हैं।

    Hyundai Creta

    10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Creta, Hyundai की दूसरी कार है। मार्च 2019 में इसकी 11,448 यूनिट्स बिकी हैं।

    Maruti Suzuki Eeco

    टॉप-10 मोस्ट सेलिंग कार में Eeco दसवें स्थान पर है। मार्च 2019 में इसकी 9,893 कारें बिकी हैं।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम     

    comedy show banner