कोरोनावायरस के चलते Maruti Suzuki ने अपने इन दोनों प्लांट में प्रोडक्शन किया बंद
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते Maruti Suzuki ने अपने गुड़गांव और मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन को निलंबित कर दिया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते Maruti Suzuki ने अपने गुड़गांव और मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन को निलंबित कर दिया है। यह घोषणा गुरुग्राम, जिला मजिस्ट्रेट, अमित खत्री द्वारा कल शाम को जारी नोटिस के अनुसार है, जिसमें कहा गया है कि सभी निजी, कॉर्पोरेट प्रतिष्ठानों और कारखानों को 31 मार्च, 2020 तक पूरी तरह बंद कर दिया जाना चाहिए। इसके अलावा रोहतक में कार निर्माता का R&D सेंटर महामारी के परिणामस्वरूप बंद रहेगा।
एक नियामक फाइलिंग में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने कहा, "कंपनी COVID-19 के प्रसार के खिलाफ अपने परिचालन में सभी सावधानी बरत रही है, जिसमें सैनिटाइजेशन और स्वच्छता, तापमान जांच, वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग को अधिकतम करना और संपर्क को कम करना, कर्मचारियों की यात्रा बंद करना, कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य और दूरियां बनाना और सरकार के सभी डायरेक्शन को फॉलो करना है। अगले कदम के रूप में सरकार की नीति को अब प्रोडक्शन बंद करने की आवश्यकता है, जिसके अनुसार प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Maruti Suzuki के अलावा Hero, FCA, Mahindra ने भी भारत में अपनी सुविधा बंद करने की घोषणा की है। वहीं, टाटा मोटर्स ने भी कहा कि वह 23 मार्च 2020 से अपने प्लांट के ऑपरेशन को कम कर देगी।
ये भी पढ़ें:
Mahindra ने नागपुर प्लांट तुरंत किया बंद, मुंबई और पूणे सुविधा सोमवार से होगी बंद
पहली अप्रैल 2020 से पहले BS4 वाहन खरीदना क्यों है फायदे का सौदा, जानिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।