Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki के बेड़े में शामिल हुए आठ BS6 वाहन, बिक चुकीं 2 लाख से ज्यादा कारें

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 05 Oct 2019 06:07 AM (IST)

    Maruti Suzuki 6 महीनों में ही BS6 मानकों वाले 2 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री कर चुकी है

    Maruti Suzuki के बेड़े में शामिल हुए आठ BS6 वाहन, बिक चुकीं 2 लाख से ज्यादा कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया लिमिटेड ने BS6 मानकों वाले 2 लाख से ज्यादा वाहन बेच चुकी है। कंपनी ने ये आंकड़ा मात्र 6 महीने में हासिल किया है। मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2019 में BS6 रेंज के साथ ऑल्टो 800 और बलेनो लॉन्च किया। बता दें, सरकार द्वारा तय की गई BS6 की अप्रैल 2020 से समयसीमा से करीब 1 साल पहले ही मारुति सुजुकी देश में BS6 वाहनों की रेंज लेकर आ गई है। कंपनी की ये पूरी रेंज फिलहाल सिर्फ पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी की पूरी BS6 रेंज में ऑल्टो 800, बलेनो, वैगनआर (1.2L), स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और हाल ही में लॉन्च हुई XL6 और S-Presso शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, Kenichi Ayukawa ने कहा, हम उन ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे बीएस 6 वाहनों के लिए चुना है। हमारा मानना है कि किसी भी नई तकनीक की सफलता के लिए सामूहिक अपनाना सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। जनसमूह में आठ बीएस 6 मानकों वाले पेट्रोल वाहनों की पेशकश करते हुए, समय से बहुत पहले, इस तकनीक को एक बड़े आधार तक पहुंचाने में हमारी मदद की है।"

    उन्होंने आगे कहा, "बीएस 6 रेंज का प्रारंभिक परिचय स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" ये BS6 अनुपालन वाले पेट्रोल वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) उत्सर्जन में लगभग 25% की भारी कटौती करते हैं।

    मारुति सुजुकी की बीएस 6 पेट्रोल कारों का बीएस 4 ईंधन के साथ बड़े पैमाने पर परीक्षण किया गया है और इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं देखी गई है।

    ये भी पढ़ें:

    Ranveer Singh ने खरीदी लाल रंग की Lamborghini Urus, देशभर में है सिर्फ 50 लोगों के पास

    लॉन्च के बाद से Tata की इस एसयूवी पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट